झारखंड में चंपई कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार हो गया है. कैबिनेट विस्तार में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद अब सोरेन परिवार के तीसरे सदस्य को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. पिता शिबू सोरेन और बड़े भाई हेमंत सोरेन के बाद अब छोटे भाई बसंत सोरेन को मंत्री बनाया गया है.
#WATCH | Ranchi: Jharkhand CM Champai Soren says, "Today the expansion of the cabinet has been done and responsibilities will be given to all the ministers, then will take the work forward…" pic.twitter.com/6YycjoptdQ
— ANI (@ANI) February 16, 2024
बसंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी सुप्रीमो दिसुम गुरु शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के सबसे छोटे बेटे है.वर्तमान में बसंत सोरेन दुमका विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं, और चंपई सोरेन की कैबिनेट में आज उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है.
बता दे कि वर्ष 2020 में , पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दुमका विधानसभा सीट से त्यागपत्र देने के बाद हुए उप चुनाव में बसंत सोरेन ने प्रचंड जीत हासिल की थी. उन्होंने अपनी निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को लगभग 7000 वोट से हराया था. बसंत सोरेन ने वर्ष 2016 में राज्यसभा का चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लगभग 41 वर्षीय बसंत सोरेन पहली बार विधायक चुनकर झारखंड विधानसभा में पहुंचे हैं.
चंपई सोरेन कैबिनेट विस्तार अपडेट:
- झारखंड के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जनता से किए गए सभी वादे हम पूरा करेंगे. हम शिबू सोरेन के विजन को पूरा करेंगे. कैबिनेट विस्तार में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. कांग्रेस कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता शामिल हैं.
- कैबिनेट विस्तार पर झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि आज हमारे मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है और सभी मंत्रियों को अपना दायित्व मिल जाएगा. अभी तक (उपमुख्यमंत्री के पद पर) कोई चर्चा नहीं है. हम जल्द ही विभागों का बंटवारा कर देंगे.
- कांग्रेस कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता शामिल हैं. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक बसंत सोरेन (पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई ), दीपक बिरुवा, हफीजुल हसन, मिथलेश ठाकुर और बेबी देवी हैं.
- झारखंड में चंपई सोरेन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हो रहा है. कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस विधायक डॉ रामेश्वर उरांव और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दीपक बिरुआ को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. वहीं, कांग्रेस कोटे से विधायक बन्ना गुप्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
- मुख्यमंत्री चंपई सोरेन राजभवन पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में शुरू होने वाला है.
- सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, हाफिजूल हसन, बेबी देवी को भी चंपई सोरेन की मंत्रिमंडल में रिपीट किया जाएगा.
- अब बात कांग्रेस पार्टी की करें तो अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन की कैबिनेट में शामिल पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बदल पत्र लेख और बन्ना गुप्ता को चंपई सोरेन की कैबिनेट मे रिपीट कराया जा सकता है.
- सूत्रों से मिली जानुकारी के मुताबिक, झारखंड में दो नए डिप्टी सीएम हो सकते हैं. जेएमएम कोटे से बसंत सोरेन को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, वहीं कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम डिप्टी सीएम हो सकते हैं.
- बता दें कि जमीन घोटाला मामले में नाम सामने आने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था. मामले में ईडी ने उनको गिरफ्तार भी कर लिया है.
- गुरुवार को ईडी रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट ने पूर्व सीएम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हेमंत सोरेन को होटवार जेल में बंद हैं.