झारखंड के हजारीबाग में विशाल परिवर्तन महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने अपने एक परिवार के लिए देश में हर जगह से आदिवासी परिवार की पहचान को ही मिटा दिया. कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी समाज को महत्व नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के साथ हमारा विशेष रिश्ता बन गया है. इसलिए झारखंड मुझे बार-बार बुलाता है और मैं बार-बार चला आता हूं.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस ने अपने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए, देश के कोने-कोने में बसे आदिवासी परिवारों की पहचान तक मिटा दी. कांग्रेस ने आजादी की जंग में इतना बड़ा योगदान देने वाले आदिवासी समाज को कभी महत्व ही नहीं दिया.” उन्होंने कहा कि सारी योजनाएं एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर, सारी सड़कें, सारी इमारतें एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर कर दिया गया. ऐसी परिवारवादी सोच ने हमारे देश को बहुत नुकसान पहुंचाया.
#WATCH हजारीबाग, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भाजपा वह पार्टी है जिसने आप सबके साथ मिलकर झारखंड राज्य के सपने को देखा भी और उसे पूरा भी किया। अटल जी ने सरकार में आते ही शांति और सहमति के साथ झारखंड राज्य बनाया था, हम झारखंड का विकास चाहते थे, हम यहां के आदिवासी समाज… pic.twitter.com/TrScAK69Xd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
परिवर्तन होगा तभी झारखंड आगे बढ़ेगाः PM मोदी
केंद्र की ओर से झारखंड के लिए किए जा रहे काम के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए एक ओर दिन-रात मेहनत कर रही है, जबकि झारखंड सरकार, राज्य के विकास को पटरी से उतारने में लगी है. आज यहां का बच्चा-बच्चा जान चुका है, राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का गठजोड़ है. झारखंड तभी आगे जाएगा, जब ये सरकार हटेगी. झारखंड तभी आगे जाएगा, जब यहां परिवर्तन होगा.
#WATCH | Hazaribagh, Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi says, "I have heard that now when they (Congress-JMM) are about to leave, they have increased both the speed and scale of corruption. Thousands of transfers have taken place in Jharkhand in the last two weeks.… pic.twitter.com/505yOjSOZK
— ANI (@ANI) October 2, 2024
आरजेडी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के लोगों ने झारखंड को अपनी लूट का ठिकाना बना रखा था. जल-जंगल-जमीन की खुलेआम लूट हुआ करती थी. इस इलाके को इन्होंने अपराधियों-माफियाओं का सेफ हाउस बना रखा था और आरजेडी वालों को दिल्ली से कौन शह दे रहा था?- कांग्रेस पार्टी.
JMM भी कांग्रेस-RJD के रंग में रंग गईः PM मोदी
उन्होंने आगे कहा कि अब जेएमएम भी कांग्रेस और आरजेडी के रंग में रंग गई है. ये वो पुरानी जेएमएम नहीं है. आज जेएमएम पर कांग्रेस के इको सिस्टम ने कब्जा कर लिया है. आज जेएमएम पर कांग्रेस का भूत सवार है. उसने अपनी भाषा बदली, चरित्र बदला, और अब ये झारखंड की आत्मा को ही बदलने चले हैं. जेएमएम और कांग्रेस वाले झारखंड में घोटालों का मैराथन कराने में लगे हुए हैं.
#WATCH | Hazaribagh, Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi says, "The central government is working day and night for the development of Jharkhand, whereas, on the other hand, the state government (Hemant Soren-led government) is trying to derail the development of the… pic.twitter.com/cQfKPK1PLH
— ANI (@ANI) October 2, 2024
जनजातीय संस्कृति की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की इस धरती ने जनजातीय संस्कृति को खूब संजोया है. भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणा को संजोया है. गांधी जयंती के पावन अवसर पर आज मुझे यहां आने का मौका मिला है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सन 1925 में महात्मा गांधी हजारीबाग आए थे. उनके विचार, उनकी शिक्षाएं… हमारे संकल्पों का हिस्सा है. मैं बापू को नमन करता हूं, श्रद्धांजलि देता हूं.
#WATCH | Hazaribagh, Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi says, "…We have started celebrating Janjatiya Gaurav Divas on the birthday of Lord Birsa Munda… Lord Birsa Munda is called 'Dharti Aaba'. On his name Dharti Aaba Janjatiya Gram Utkarsh Abhiyan has started in today's… pic.twitter.com/DrVPNsCiSk
— ANI (@ANI) October 2, 2024
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड के साथ बीजेपी का और मेरा… अपना एक खास रिश्ता बन गया है. ये रिश्ता दिल का रिश्ता है, साझे सपनों का रिश्ता है. इसलिए झारखंड मुझे बार-बार बुलाता है और मैं भी बार-बार दौड़ा चला आता हूं.