झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को घोषणा की कि अगर भाजपा झारखंड की सत्ता में आती है तो वह एक ऐसा कानून लाएगी, जिसके तहत आदिवासी लड़कियों से शादी करके घुसपैठी लोग उनकी जमीन हड़प नहीं सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी उन जमीनों को वापस लेगी, जो पहले इस तरह की शादियों के कारण घुसपैठियों के द्वारा हड़प ली गई हैं. शाह ने कहा कि ऐसी जमीनें आदिवासी परिवारों को वापस दिलाई जाएगी.
अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान
अमित शाह का यह बयान झारखंड में आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए भाजपा के प्रस्तावित उपायों को स्पष्ट करता है। उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी जनसंख्या घट रही है और घुसपैठी लोग आदिवासी महिलाओं से शादी करके उनकी ज़मीन हड़प रहे हैं। उनके मुताबिक, इस समस्या का समाधान करने के लिए भाजपा एक कानून लाएगी, जो घुसपैठियों को आदिवासी महिलाओं से शादी करने के बाद उनकी ज़मीन हड़पने से रोकेगा। इसके साथ ही, एक समिति का गठन किया जाएगा जो घुसपैठियों की पहचान करेगी और उन्हें राज्य से बाहर करेगी। शाह ने यह भी कहा कि उन ज़मीनों को आदिवासी परिवारों को वापस दिलाया जाएगा, जो घुसपैठियों द्वारा हड़प ली गई हैं।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Addressing a public rally in Tamar, Union Home Minister Amit Shah says, "… The illegal immigrants are taking up the jobs meant for tribals of the state… The infiltrators are dangerous for our daughters, our resources, and our land… When we form… pic.twitter.com/5ZNNoGMhmo
— ANI (@ANI) November 11, 2024
जेएमएम पर शाह ने लगाए आरोप
गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन—झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस, और राष्ट्रीय जनता दल (RJD)—की सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार केवल अपने नेताओं के व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति में लगी हुई है और भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है। शाह ने जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है, तो भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा। शाह के अनुसार, भाजपा सरकार राज्य में सुशासन और पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिबद्ध होगी, जिससे झारखंड की जनता के हितों की रक्षा हो सकेगी।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Addressing a public rally in Tamar, Union Home Minister Amit Shah says, "Congress is going to abolish reservation. In Maharashtra, they have promised Ulemas that they will consider giving reservations to Muslims. They are already doing this in… pic.twitter.com/GLaViFaI7f
— ANI (@ANI) November 11, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड की सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार पर कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया है। शाह ने कहा कि राज्य सरकार पर एक हज़ार करोड़ रुपये का मनरेगा (MNREGA) घोटाला, 300 करोड़ रुपये का ज़मीन घोटाला, 1000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला और शराब घोटाला जैसे गंभीर आरोप हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को विकास के लिए आवंटित 3.90 लाख करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया गया है।
#WATCH | Saraikela, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says "The way Champai Soren was humiliated and thrown out, this is not an insult to Champai Soren but an insult to the tribal people. Champa Soren said that corruption should be stopped but they were not ready to stop… pic.twitter.com/nCbD1VHlQV
— ANI (@ANI) November 11, 2024
शाह ने भाजपा सरकार बनने पर इन घोटालों की जांच और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का वादा किया। झारखंड विधानसभा चुनाव के दो चरणों में मतदान 13 और 20 नवंबर को होगा, और मतगणना 23 नवंबर को होगी, जिसमें चुनावी परिणाम सामने आएंगे।