केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को साहिबगंज से 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करते हुए हेमंत सोरेन सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा झारखंड में गांव-गांव और घर-घर तक जाएगी. उन्होंने घुसपैठिओं पर हमला बोलते हुए कहा कि आप राज्य में भाजपा की सरकार बनाएं. घुसपैठियों को उल्टा लटकाकर सीधा काम करने के लिए बाध्य कर देंगे.
उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार को बदल दो. वह वादा करते हैं कि एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर झारखंड से राज्य से बाहर निकाल देंगे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays floral tribute to Sidho-Kanho in Jharkhand's Sahibganj
Sidho-Kanho led the Santhal Rebellion, a tribal revolt that took place in 1855-56 against the Britishers in the Santhal Pragana region of the present-day Jharkhand state. pic.twitter.com/BDX78uN6SB
— ANI (@ANI) September 20, 2024
शाह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, लालू यादव और राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी का वोटबैंक घुसपैठिए हैं. वे लोग वोटबैंक के डर से घुसपैठिए नहीं रोकते हैं.
अमित शाह ने हेमंत सोरेन सरकार पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि झारखंड गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी, लेकिन यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा की हेमंत सोरेन सरकार ने जन-कल्याण के बदले घुसपैठियों के कल्याण की योजना बनायी है और यह सरकार उसी योजना पर काम कर रही है.
#WATCH | Sahibganj, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, "Infiltrators are the vote banks of Lalu Yadav's party, JMM and Rahul Baba's Congress. They don't stop infiltration out of their vote bank fear… In our state, in Santhal, the number of infiltrators is increasing… pic.twitter.com/6zH6enkO5R
— ANI (@ANI) September 20, 2024
उन्होंने कहा कि झारखंड आदिवासियों की भूमि है और इस भूमि को नरेंद्र मोदी और भाजपा ही घुसपैठिओं से बचा सकती है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने वाले भाजपा और नरेंद्र मोदी को समर्थन करने वाली सरकार का यहां गठन करना होगा. वे लोग केवल सरकार नहीं बदलना चाहते हैं, बल्कि वे लोग झारखंड को बदलना चाहते हैं.
#WATCH | Sahibganj, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, "Today, Jharkhand BJP is starting its Parivartan Yatra. This Yatra will reach villages of Jharkhand and will give a message of change. We need to remove this corrupt government and bring a government which will… pic.twitter.com/jxbEFWoSk1
— ANI (@ANI) September 20, 2024
केवल सरकार बदलना नहीं, झारखंड में लाना चाहते हैं परिवर्तन
उन्होंने करहा कि परिवर्तन केवल सीएम का करना नहीं है, बल्कि परिवर्तन झारखंड में लाना है. भ्रष्टाचार वाली सरकार को हटाकर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार को लाना उनकी प्राथमिकता है.
#WATCH | Sahibganj, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, "Hemant Soren led Jharkhand govt is the most corrupt govt in the country. Have you people ever seen Rs 350 crore?… If you check the BJP's website you will see the incident when Rs 350 crores was recovered from… pic.twitter.com/sr60U2PLCV
— ANI (@ANI) September 20, 2024
उन्होंने कहा कि आदिवासियों और उनके संस्कार को घुसपैठियों के हाथों से तबाह होने से बचाने के लिए नयी सरकार को लाना है. शाह ने राज्य की आदिवासी संस्कृति की रक्षा पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि परिवर्तन केवल झारखंड मुक्ति मोरचा और कांग्रेस की सरकार को करना नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार की सरकार को हटाना है. घुसपैठियों के हाथों आदिवासी लड़कियों और उनकी संस्कृति को नष्ट करने वाली सरकार को हटाकर बदलाव लाना होगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा रोजगार देने के वादे पर अमित शाह ने तंज किया. उन्होंने सवाल किया कि क्या हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने वादे को पूरा किया है? उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को नौकरी देने के बदले युवाओं को मौत की दौड़ दौड़ाया है. परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं और हर जगह केवल भ्रष्टाचार ही है.
#WATCH | Giridih, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, "This change is not a mere change in the govt or the CM's face but a change in the lives of the poor, Dalits, Adivasis, and OBCs. This govt has done injustice to the youth, OBCs, Dalits, mothers & sisters and… pic.twitter.com/82aQfBXfI3
— ANI (@ANI) September 20, 2024