कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के शिरूर में भूस्खलन के कारण पांच सदस्यीय परिवार सहित सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर सड़क किनारे छोटी-मोटी दुकान चलाने वाले परिवार के सदस्यों के पहाड़ी से गिरी मिट्टी के नीचे फंसे होने की आशंका है।
भूस्खलन के कारण एक गैस टैंकर भी पास की गंगावली नदी में चला गया, सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कहा, गाड़ी के ड्राइवर और क्लीनर जो कथित तौर पर घटना के समय दुकान पर चाय पी रहे थे, लापता हैं।
10-15 लोग गंगावली नदी में गिरे
पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया, बचाव कार्य जारी है। विधानसभा में यह मुद्दा उठाते हुए कारवार विधायक सतीश सेल ने कहा कि उन्हें जो रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक भूस्खलन के बाद 10-15 लोग गंगावली नदी में गिर गए होंगे। राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा ने सदन को बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है और बाद में इस पर विचार करके बयान देंगे।
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक से सड़क हादसे की खबर सामने आई थी, शहर में सड़क हादसे के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि ड्राइवर की लापरवाही से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी और 2 लोग हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए हैं। बता दें कि मामला कर्नाटक के विजयपुरा का था, इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।