सोमवार यानी 03 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। दरसल, विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ी, जिसके बाद सदन का माहौल काफी गरमा गया।
#WATCH | Bengaluru | Heated scenes at the Karnataka Assembly as BJP MLAs storm the well of the House on the issues of the implementation of the five guarantees of the Congress Government in the State.
(Source: Vidhana Soudha) pic.twitter.com/CrYgd5i33j
— ANI (@ANI) July 4, 2023
पांच गारंटियों के कार्यन्वयन को लेकर हुआ हंगामा
सत्र के दूसरे दिन सदन में भाजपा विधायकों और कांग्रेस विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, भाजपा ने कांग्रेस को राज्य में सरकार की पांच गारंटियों के कार्यान्वयन के मुद्दे को लेकर घेरा। इसके बाद कर्नाटक विधानसभा का काफी गरमा गरम माहौल देखने को मिला।
कुछ देर के लिए स्थगित हुआ सदन
इस दौरान स्पीकर ने दोनों दलों के विधायकों को शांत कराने की काफी कोशिश की। अंत में स्पीकर यूटी खादर को सदन को कुछ देर के लिए स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। जब स्पीकर ने विधायक शिवालिंगे गौड़ा को प्रश्नकाल में एक प्रश्न पूछने के लिए कहा, तो भाजपा नेता बसवराज बोम्मई, आर अशोक और अश्वथनारायण और अन्य लोग खड़े हो गए और अध्यक्ष से प्रश्नकाल को निलंबित करने और उन्हें कांग्रेस द्वारा घोषित गारंटियों पर चर्चा करने के लिए समय देने की मांग की।