डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में बीजेपी शासन के दौरान हुई कुछ घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पुलिस विभाग के “भगवाकरण” की अनुमति नहीं देगी. डीके शिवकुमार बोले, “क्या आप पुलिस विभाग का भगवाकरण करने जा रहे हैं? हमारी सरकार में इसकी इजाजत नहीं है. मैं जानता हूं कि मंगलौर, बीजापुर, बागलकोट में भगवा वस्त्र पहनकर आपने किस तरह विभाग का अपमान किया. अगर आपके मन में देश के लिए सम्मान है तो आपको राष्ट्रीय ध्वज के साथ काम करना चाहिए.”
कांग्रेस नेता ने दोहराते हुए कहा, “हम अपनी सरकार में पुलिस विभाग का भगवाकरण नहीं होने देंगे.”
डिप्टी सीएम ने बैठक के दौरान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) भर्ती घोटाले का जिक्र करते हुए एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी की संलिप्तता के बारे में बात करते हुए कहा ये दर्शाता है कि “विभाग कितना खराब है.” पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) भर्ती घोटाले को उजागर करने वाले प्रियांक खरगे को ‘परेशान’ करने का भी डीके शिवकुमार ने पुलिस पर आरोप लगाया.
शिवकुमार ने कहा, “कर्नाटक पुलिस विभाग की पूरे देश में अच्छी छवि रही है. आपने उस सम्मान, प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया है. जहां देखें वहां भ्रष्टाचार दिखता है.” इसी बैठक में सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को मोरल पुलिसिंग को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए.