मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपील की है कि संविधान की आठवीं अनुसूची में भी केरल का नाम बदलकर केरलम कर दिया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि राज्य का नाम बदलने के प्रस्ताव पर जल्द से जल्द मुहर लगा दे। विधानसभा में इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एएन शमसीर ने समर्थन के आधार पर इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने की घोषणा की।
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि संविधान की पहली अनुसूची में हमारे राज्य का नाम केरल लिखा हुआ है। हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह संविधान के अनुच्छेद तीन के तहत इसे संशोधित करके केरलम करने के लिए तत्काल कदम उठाए और संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित सभी भाषाओं में इसका नाम बदलकर ‘केरलम’ करे।