केरल के त्रिशूर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है. पीएम के रोड शो में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है. पीएम केरल में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनके कार्यक्रम का थीम स्त्री शक्ति है. इसे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी बिगुल माना जा रहा है. संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर मोदी को बधाई देने के लिए भाजपा की केरल इकाई ने थेक्किनकाडु मैदान में ‘तीन शक्ति मोदीकोप्पम’ नामक सम्मेलन का आयोजन किया है.
PM Modi holds roadshow in Kerala's Thrissur
Read @ANI Story | https://t.co/YrD6bgHN8G#PMModi #Kerala #Modi pic.twitter.com/tvKu8Hvv1x
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2024
आंगनवाड़ी शिक्षकों, आशा कार्यकर्ताओं, उद्यमियों, कलाकारों, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न पृष्ठभूमि की महिलाओं के इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है.भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले अगले कुछ महीनों में और अधिक राष्ट्रीय नेता दक्षिणी राज्य का दौरा करेंगे और लोगों से संवाद स्थापति करेंगे. त्रिशूर को सामूहिक कार्यक्रम स्थल के रूप में चुना जाना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है जहां भाजपा को आगामी चुनावों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
Thrissur loves PM Modi!
Electrifying visuals of women awaiting to welcome PM Modi ahead of 'Sthree Shakthi Modikkoppam' programme. pic.twitter.com/YknLWT9SbA
— BJP (@BJP4India) January 3, 2024
भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन कह चुके हैं कि त्रिशूर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं होंगी, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली प्रमुख हस्तियां भी शामिल हैं. ‘‘अभिनेत्री-नृत्यांगना शोभना, क्रिकेटर मिन्नू मणि, उद्यमी बीना कन्नन, गायिका वाईकॉम विजयलक्ष्मी और भ्रष्टाचार एवं लालफीताशाही के खिलाफ आवाज उठाने वाली मारियाकुट्टी उन लोगों में शामिल होंगी जो प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम स्थल साझा करेंगी.’’