केरल सरकार ने सोमवार को कहा कि वह राज्यभर की राशन की दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा लोगो के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले साइन बोर्ड व फ्लैक्स लगाने के केंद्र सरकार के निर्देश का पालन नहीं करेगी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विधानसभा में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग विधायक अब्दुल हमीद के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
लोकसभा चुनाव से पहले पिनराई का फैसला
मुख्यमंत्री पिानराई विजयन ने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब हैं और ऐसे में सेल्फी अभियान भाजपा के चुनाव अभियान का हिस्सा है। हम इस बिंदु को इंगित कर केंद्र सरकार को सूचित करेंगे कि इस समय इसे लागू करना मुश्किल होगा। हम देखेंगे कि क्या इस मुद्दे पर हम चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते हैं।
14 हजार से अधिक दुकानों पर पोस्टर का दिया था आदेश
इससे पहले, राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री जीआर अनिल ने बताया था कि केंद्र ने केरल में 14 हजार से अधिक राशन की दुकानों पर पीएम मोदी के फोटो वाले फ्लैक्स व बैनर लगाने के निर्देश जारी किए हैं। केंद्र ने चयनित 550 राशन की दुकानों पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने और अधिकारियों को निरीक्षण करने को कहा है। हालांकि, उन्होंने चुनावी वर्ष में इस प्रकार के अभियान को लागू करने से इन्कार किया था।