प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत में लक्षद्वीप और केरल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी लक्षद्वीप में आज 1 हजार 150 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद वे केरल के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी दो जनवरी की दोपहर को ही लक्षद्वीप पहुंचे थे, उन्होंने लक्षद्वीप के अगत्ती में एक जनसभा को संबोधित किया था और रात यहीं गुजारी थी।
#WATCH | Lakshadweep: Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation of several development projects worth Rs 1,156 crores in Kavaratti. pic.twitter.com/K7wUtkc9VI
— ANI (@ANI) January 3, 2024
दरअसल, पीएम मोदी दो और तीन जनवरी को तीन राज्यों के दौरे पर हैं। दौरे की शुरूआत उन्होंने तमिलनाडु से की थी, जहां 2 जनवरी की सुबह 10:30 बजे सबसे पहले वे तिरुचिरापल्ली पहुंचे थे। यहां वे भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्स को उन्होंने सम्मानित किया। प्रधानमंत्री के साथ राज्य के गवर्नर आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
The priority of the Central Government is to make life easier for every region and every citizen of India. Today, the foundation stone of projects worth about Rs 1,200 crore has been laid and inaugurated here. These are projects related to internet, electricity, water, health… pic.twitter.com/cqao4hxdBq
— ANI (@ANI) January 3, 2024
विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘आजादी के बाद दशकों तक केंद्र में जो सरकारें रहीं उनकी प्राथमिकता सिर्फ अपने राजनीतिक दल का विकास था। जो दूर-सुदूर के राज्य हैं, जो बॉर्डर पर हैं या जो समुद्र के बीच में हैं, उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जाता था।’
हमारी सरकार ने बीते 10 सालों में किया विकास- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बीते 10 सालों में हमारी सरकार ने जो बॉर्डर के इलाके हैं, जो समुद्र के छोर के इलाके हैं, हमने उन्हें अपनी प्राथमिकता बनाया है। भारत के हर क्षेत्र और हर नागरिक का जीवन आसान बनाना और उसे सुविधा से जोड़ना ही केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। आज यहां लगभग 1200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये इंटरनेट, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और बच्चों से जुड़ी परियोजनाएं हैं। इन सभी स्वास्थय परियोजनाओं के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
#WATCH | The governments that remained at the Center for decades after independence, their priority was only the development of their political party. Far-off states, border areas or those in the middle of the ocean were not given any attention. In the past 10 years, our… pic.twitter.com/WEQ9qL5pyf
— ANI (@ANI) January 3, 2024
‘हज यात्रियों के लिए वीजा नियमों को बनाया आसान’
पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हज यात्रियों की सहूलियत के लिए जो प्रयास किया है, उसका भी लाभ लक्षद्वीप के लोगों को मिला है। हज यात्रियों के लिए वीजा नियमों को आसान बनाया गया है। हज से जुड़ी ज्यादातर कार्रवाई अब डिजिटल होती है। सरकार ने महिलाओं को बिना महरम हज जाने की भी छूट दी है। इन्हीं सब प्रयासों की वजह से उमराह के लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।
#WATCH | Lakshadweep: Prime Minister Narendra Modi distributes laptops, bicycles, Kisan Cards and Ayushman cards to the beneficiaries of several schemes in Kavaratti. pic.twitter.com/uPYyj9YFMq
— ANI (@ANI) January 3, 2024
‘लक्षद्वीप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान’
पीएम ने कहा कि आजादी के अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण में लक्षद्वीप ने भी बड़ी भूमिका निभाई। भारत सरकार लक्षद्वीप को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से लाने का प्रयास कर रही है। हाल ही में यहां आयोजित जी20 बैठक के कारण लक्षद्वीप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। लक्षद्वीप में दो ब्लू फ्लैग समुद्र तट भी हैं।
#WATCH | In 'Azadi ka Amrit Kaal', Lakshadweep also played a big role in building a developed India. The Government of India is trying to bring Lakshadweep prominently on the international tourism map. Lakshadweep has gained international recognition due to the recent G20… pic.twitter.com/l1sBLZcttQ
— ANI (@ANI) January 3, 2024
लक्षद्वीप के विकास के लिए काम कर रहे-पीएम मोेदी
पीएम मोदी ने लक्षद्वीप के अगत्ती में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा-देश का यह हिस्सा अनेक संभावनाओं से भरा है, लेकिन आजादी के बाद लंबे समय तक इसके विकास पर उतना ध्यान नहीं दिया गया। शिपिंग यहां की लाइफ लाइन होने का बावजूद यहां का पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर ही रहा। यहां के लोगों को हेल्थ हो, शिक्षा हो, यहां तक की पेट्रोल डीजल के लिए भी बहुत परेशानियां उठानी पड़ती थी। इन सब चुनौतियों को अब हमारी सरकार दूर कर रही है। सरकार का प्रयास है कि गरीबों के पास घर हो, टॉयलेट हो, बिजली, गैस जैसी सुविधाओं से कोई भी वंचित न रहे।
#WATCH | Lakshadweep: Prime Minister Narendra Modi arrives in Kavaratti to inaugurate and lay the foundation of several development projects. pic.twitter.com/FWY71JHkN0
— ANI (@ANI) January 3, 2024
पीएम ने कहा-अगत्ती सहित पूरे लक्षद्वीप के विकास के लिए भारत सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। पिछले 10 सालों में यहां कई विकास योजनाएं पूरी हुई हैं। हमने मछुआरों को आधुनिक सुविधाएं दी हैं। यहां के मछुआरे अब तो टूना मछली का निर्यात भी होने लगा है, जिससे उनकी इनकम बढ़ने के रास्ते खुल गए हैं।