हमारे रसोई में कई तरह के मसाले मौजूद होते हैं. हर एक का इस्तेमाल किसी न किसी तरह से किया जाता है. वो खाने में स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन इसी के साथ ही ये मसाले हमारे कई और तरह से भी काम आ सकते हैं. इन्हीं में तेज पत्ता भी शामिल है. ये हमारे बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. तेज पत्ता डैंड्रफ से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है.
गर्मियो में बाल चिपचिपे हो जाते हैं ऐसे में ऐसे में पसीने के कारण बालों में गंदगी बढ़ सकती है और कई बार इसकी वजह से स्कैल्प पर पपड़ी जमने लगती है और हेयर डैमेज के साथ डैंड्रफ जैसी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है. अब डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं तरह-तरह के एंटी डैंड्रफ हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके बाद भी कुछ खास फर्क नहीं दिखाई देता है. ऐसे में आप तेज पत्ते का कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. तेज पत्ता एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प में पनपने वाले बैक्टीरिया को कम करने और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है.
तेज पत्ते का पानी
हेयर कंडीशनर के लिए आप तेज पत्ते के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों में शाइन लाने में भी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको 10 से 12 तेज पत्ते को उबालना है और इसके पानी को एक बोतल में भरकर रख लें. शैंपू से 30 मिनट पहले इस पानी को बालों पर लगाकर कुछ मिनट मसाज करें फिर हेयर वॉश करें. अगर आप बाल धोने से पहले तेज पत्तों का ताजा पानी बनाकर लगाएगे तो ज्यादा सही रहेगा.
तेज पत्ता हेयर मास्क
आप तेज पत्ते और नीम दोनों को मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 10 से 12 तेज पत्तों को उबाल लें और इसे मिक्सी में पीस लें. अब इसमें 2 चम्मच आंवला पाउडर, 2 चम्मच एलोवेरा और 1 चम्मच नीम का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर एक सॉफ्ट पेस्ट बनाएं और अपनी स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं. 20 मिनट तक इस पेस्ट को लगाएं रखने के बाद शैंपू से हेयर वॉश करें.
तेज पत्ते का ऑयल
4 से 5 तेज पत्ते को नारियल या फिर सरसों दोनों में से किसी भी एक तेल में डालकर हल्की आंच पर पकाएं. आप चाहें तो इसमें 2 से 3 लौंग भी डाल सकते हैं. आप हफ्ते में 2 बार इस तेल को बाल धोने से 1 घंटे या 30 मिनट पहले अपने बालों पर लगाएं.
वैसे तो तेजपत्ता एक नेचुरल चीज है. लेकिन कुछ लोगों को इससे या फिर हेयर मास्क और तेल बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली किसी चीज से एलर्जी हो सकती है. ऐसे में पहले इसका स्किन पर इस्तेमाल करके देखें और शुरुआत में कम ही इस्तेमाल करें. साथ ही अगर डैंड्रफ या बालों से जुड़ी किसी तरह की समस्या बहुत ज्यादा है तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.