इंदौर की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में 2 और महिलाओं ने मोहसिन खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिनमें से एक पेशे से वकील हैं और दूसरी जनजातीय समाज की महिला है। पुलिस ने दोनों शिकायतों पर तुरंत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
वकील ने लगाए रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप
पहली पीड़िता एक वकील है, जो LLM की पढ़ाई कर रही है। उसने बताया कि फरवरी 2021 में वह शूटिंग सीखने के लिए मोहसिन खान की एकेडमी गई थी। पीड़िता का आरोप है कि जुलाई 2022 में कोच ने उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और जबरदस्ती बलात्कार किया।
पीड़िता ने विरोध किया तो कोच ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसकी बदनामी होगी और कोई उससे शादी नहीं करेगा। पीड़िता के मुताबिक, फरवरी 2022 से दिसंबर 2023 के बीच मोहसिन ने कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, शादी के बाद भी मोहसिन उसे ब्लैकमेल करता रहा।
अप्रैल 2025 में जब पीड़िता पति के साथ इंदौर लौटी, तो मोहसिन ने उसे फिर से धमकी देकर रेप किया और कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान मोहसिन ने उसे जबरन नॉनवेज खिलाया और उसका कलावा उतरवा लिया।
FIR filed against Shooting Academy owner Mohsin Khan for raping Hindu girls, after trapping them in Love Jihad and few girls are lure in the pretext of teaching shooting.#Indore #LoveJihad pic.twitter.com/Yfdzu2z3cj
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) May 23, 2025
आदिवासी महिला ने लगाए छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियों के आरोप
दूसरी पीड़िता एक जनजातीय समाज की महिला है, जो शूटिंग एकेडमी में काम करने आई थी। पीड़िता का आरोप है कि मोहसिन उसे बार-बार अपने फ्लैट में बुलाता था और 16 मई 2025 को उसके साथ अश्लील बातें करते हुए उसके पैर छूने जैसी हरकतें कीं। जब महिला ने विरोध किया, तो मोहसिन ने उसे नीचे ही बैठने का दबाव डाला।
महिला ने यह भी बताया कि कोच दूसरी लड़कियों से भी गलत बातें करता था और जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहता था। उसने जुलाई 2024 में नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन जब उसने अपनी सैलरी माँगी तो मोहसिन ने उसे जातिसूचक गालियाँ देकर धमकाया।
150 से ज़्यादा हिंदू लड़कियों के फोटो-वीडियो मिले- बजरंग दल
बजरंग दल के जिला मंत्री ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले गुप्त सूचना मिली थी कि ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में कुछ गलत हो रहा है। बजरंग दल ने कई दिनों तक एकेडमी पर नजर रखी और जाँच के दौरान उन्हें कई वीडियो और बयान मिले। इन सबूतों से यह साबित होता है कि कोच मोहसिन खान मासूम लड़कियों को अपने जाल में फँसाकर उनका शोषण करता था।
बजरंग दल ने यह भी बताया कि मोहसिन खान एकेडमी के नीचे के फ्लोर पर शूटिंग सीखने वाली लड़कियों को बुलाकर उनके साथ आपत्तिजनक हरकतें करता था और उनके वीडियो भी बनाता था। मोहसिन के फोन में 150 से भी ज़्यादा हिंदू युवतियों के फोटो और वीडियो मिले हैं, जो इस मामले को और गंभीर बनाते हैं।
पुलिस ने महिला वकील की शिकायत पर बलात्कार, धमकी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है, वहीं आदिवासी महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब आरोपित से और पूछताछ करने के लिए दोबारा रिमांड लेने की तैयारी में है।