मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आठ लोगों ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया, विश्व हिंदू परिषद ने राजधानी में एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें पांच क्रिश्चियन और तीन मुस्लिम ने हिंदू धर्म अपना लिया. घर वापसी के बाद इन लोगों ने अपने नाम भी बदल लिए हैं. धर्म परिवर्तन कराने वाले सभी लोगों का पूरी वैदिक विधि और मंत्रोच्चार प्रक्रिया भी कराई गई. इसके बाद उनकी घरवापसी कराई गई.
भोपाल में VHP के कार्यक्रम हुई घर वापसी
दरअसल, भोपाल में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के पास महाकाल मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारीयों की मौजूदगी में अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस दौरान पंडितों ने गोमूत्र, मिट्टी और कई नदियों के जल से स्नान कराकार और सभी को भगवा वस्त्र पहनाकर घर वापसी कराई. घर वापसी करने वाले लोगों को हिंदू धर्म के बारे में पूरी जानकारी दी गई और शास्त्रों का अध्ययन करने की सलाह दी गई है. जिसके बाद सभी की विधिवत घर वापसी हुई है.
घर वापसी करने वालों में फरहत परवीन अब रश्मि हो गई है. (शादी भी की धर्म वापसी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से रविंद्र से) इसके अलावा रफीक रवींद्र, दानिश दक्षित, विक्टर वीरेंद्र, पीटर फूलचंद, कैरोलिन किरन, ऐली अंशु और मैरी अब मेघा के नाम से जानी जाएगी. विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि हिंदू धर्म के बारे जानकारी जुटाने और अध्ययन करने के बाद ही सभी ने घर वापसी की है.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब लोगों ने इस तरह से घर वापसी की हो. इससे पहले भी इंदौर और मंदसौर जिले से इसी तरह घर वापसी करने की खबरें आई थी. इंदौर में भी बड़े पैमाने पर लोगों ने घर वापसी की थी. यह आयोजन शहर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर में हुआ था. जहां कई लोगों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की थी. वहीं अब भोपाल में भी आठ लोगों की घर वापसी फिलहाल चर्चा में है.