इस्लामिक चरमपंथी-जिहादी किस सीमा तक जाकर हिन्दू संगठनों विशेषकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद एवं इसकी ईकाई बजरंग दल को बदनाम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं इसका खुलासा एक बार फिर से हुआ है। इस बार निशाना मध्य प्रदेश के शहर इंदौर को बनाया गया, जहां मुस्लिम घरों में बांटे गए पर्चों में रा. स्व. संघ और बजरंग दल पर मुसलमानों की बेटियां भगाने का आरोप लगाए गए हैं।
यदि भूलवश ये पर्चे हिन्दू घरों में उड़कर नहीं पहुंचते तो इस नई साजिश का पर्दाफाश होना मुश्किल था। इसमें मुस्लिम महिलाओं से कहा जा रहा है कि आरएसएस और बजरंग दल हर साल 10 लाख लड़कियों की इज्जत को तार-तार करते हैं। अमरावती में 800 मुस्लिम लड़कियां मुर्दत हो चुकी हैं। तुम भगवा लव ट्रैप में ना फंसना।
फिलहाल राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में कहा है कि पूरे मामले की जानकारी मिली है, इसमें पुलिस की ओर से 153 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित शीघ्र पकड़े जाएंगे।
दरअसल, पूरा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है। जहां मस्जिद के पास एक विवादित पर्चे को कुछ लोगों के द्वारा बांटा गया। जब इस पूरे मामले की जानकारी विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की । इसके बाद पुलिस ने विहिप से जुड़ी हुईं एक महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। महिला ने यह पर्चा पुलिस को भी सौंपा है।
पर्चे में आरएसएस और बजरंग दल से जुड़े हुए लोगों को काफिर बताया गया है। साथ ही पर्चे में कई तरह के आरोप भी आरएसएस और बजरंग दल जैसे संगठनों पर लगाए गए हैं। इसमें लिखा गया है कि हर साल एक लाख मुस्लिम लड़कियों को काफिर बरगला कर उनकी इज्जत के साथ खेल रहे हैं।
पर्चे में संबोधन की शुरुआत कुछ इस तरह से की गई है ”मेरी बहन, तेरे ईमान की कीमत 7 ज़मीन और 7 आसमानों से ज्यादा है। तेरी इज्जत सारी दुनियाँ के मुसलमानों की जान से ज्यादा कीमती है। तू अपने वालिद का फख्र है, तू अपने भाई का गुरूर है, तू अपने खानंदान की इज्जत है, तू कोई मामूली नहीं है बहन बल्की इस्लाम की शहजादी है। काफिर (आर.एस.एस. एवं बजरंग दल) हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को मुर्तद (काफिर) बनाकर उनकी इज्जत को तार-तार करना चाहता है, अमरावती शहर की 800 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियां मुर्तद हो चुकी है। सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) के जरिए और स्कूल और कॉलेज में आपको दोस्ती के बहाने फंसाया जाता है।”
इसी प्रकार इस पर्चे में आगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल को बदनाम करते हुए लिखा गया ” बहन तू अपना शिकार ना बनना। तू भगवा लव ट्रेप में न फसना। थोड़े दिनों की झूठी खुशी, तोहफे और पैसे के लालच में आकर अपनी दुनिया और आखिरत को खराब न कर। अगर तुझ से कोई गलती हो गई हो तो वापस आ जा तैसा भाई तेरी मदद के लिए तैयार है। अल्लाह तेरे ईमान, इज्जत और आबरू की हिफाजत करें, आमीन। मित्र जानीब आपका ईमान वाला भाई”
इस तरह इस पर्चे से यह बताने की कोशिश की गई है कि रा.स्व.संघ और बजरंग दल मुस्लिम लड़कियों को बहला फुसलाकर लव ट्रेप का शिकार बना रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से यह लोग मुस्लिम युवतियों को फंसा रहे हैं और दोस्ती कर उन्हें भगा कर ले जा रहे हैं ऐसे काफिरों से मुस्लिम युवती और महिला सचेत रहें।
इस मामले में रावजी बाजार पुलिस की ओर से बताया गया कि पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। जब इस पर्चे को लेकर जानकारी लगी कि विभिन्न मुस्लिम क्षेत्रों की मस्जिदों के बाहर इसे बांटा जा रहा है तो पुलिस मामले के सामने आने के बाद तुरंत ही अपनी जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
वहीं, विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल इंदौर विभाग संयोजक तन्नु शर्मा का कहना है कि कुछ दिनों से राव जी थाना छेत्र के जबरन कॉलोनी कलाल कुई और आस पास के क्षेत्र में भगवा लव ट्रिप जैसे पर्चे बांटे जा रहे थे जिसमे बजरंग दल और आरएसएस के बारे में भ्रामक जानकारी लिखी है, इसकी जानकारी लगने पर बजरंग दल और रहवासियों द्वारा रात में रावजी बाजार थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है ।
उन्होंने कहा कि बजरंग दल इंदौर में लगातार लव जिहाद के मामलों का पर्दाफाश कर रहा है । जिसके चलते जिहादी मानसिकता के विचारों पर पानी फिर गया तो अब जिहादी लोग बजरंग दल और आरएसएस पर इस तरह से पर्चे बांट कर समाज को भ्रमित करना चाहता हैं। बजरंग दल की प्रशासन को सीधे चेतावनी है कि वे ऐसे जिहादी विचार के लोगों पर रासुका में कार्रवाई करे, अन्यथा बजरंग दल अपनी शैली में जवाब देना जानता है ।