मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध जुगल किशोर मंदिर में पन्ना राजघराने की महारानी जितेश्वरी देवी ने कृष्ण जन्माष्टमी पर हंगामा कर दिया। उनके ऊपर जन्माष्टमी पर भगवान जुगल किशोर मंदिर में अशोभनीय हरकत करने का आरोप है। जीतेश्वरी कुमारी गर्भ गृह में में जबरन घुस गई थीं, जिससे भगवान की आरती भी पूरी नहीं हो सकी। इससे भक्तों में आक्रोश बढ़ा और उन्हें बाहर निकालने की आवाजें आने लगीं। हालाँकि, हंगामें के बीच महारानी जीतेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
#एमपी के #पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी कुमारी गिरफ्तार,ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसने का आरोप@abplive @CMMadhyaPradesh @DGP_MP @brajeshabpnews pic.twitter.com/pej1ZSMnww
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) September 8, 2023
कृष्ण जन्माष्टमी पर जब रात 12 बजे जन्मोत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी दौरान बुंदेलखंड के पन्ना राजघराने की महारानी जितेश्वरी देवी आरती के बीच से उठीं और गर्भगृह में जबरन सबको धकेलते हुई घुस गईं और अंदर जाकर पुजारी से चँवर छीन लिया। फिर भक्तों की तरफ देखकर गलत तरीके से चँवर डुलाने लगीं और अभद्रता करने लगीं।
तभी बाहर से श्रद्धालुओं ने महारानी को गर्भगृह से बाहर करने की आवाजें लगाईं। पुजारी और वहाँ मौजूद लोगों ने महारानी जितेश्वरी को गर्भगृह से बाहर करने की कोशिश की। लेकिन वह जिद और जबरदस्ती पर अड़ी रहीं। श्रद्धालुओं और पुलिस की मदद से उन्हें मंदिर से बाहर निकालते समय वह लड़खड़ा कर गिर भी गईं। किसी तरह पुलिस की मदद से उन्हें घसीटकर मंदिर से बाहर किया गया। कहा जा रहा है कि उन्होंने पुलिस से भी अभद्रता की।
भगवान कृष्ण के जन्म के बाद अचानक से पूजा में आए बाधा के कारण पुजारी ने आरती बीच में ही रोक दी। मंदिर के आचार्य ओम प्रकाश का कहना है कि महारानी के इस अभद्र व्यवहार से पुजारी और श्रद्धालु दुखी हैं। उन्होंने घटना की निंदा की है। उन्होंने पन्ना के इतिहास में इसे सबसे निंदनीय घटना बताया है।