मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अस्पतालों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री यहां मरीजों से मिल रहे हैं और अस्पतालों की हर व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ने बीती रात भोपाल में कैंसर अस्पताल में इलाज करा रहे रोगियों से भेंट की. मुख्यमंत्री यहां विश्रामालय में रोगियों के परिजन से भी मिले और उन्हें कंबल बांटे. अपने मुख्य़मंत्री को अपने पास पाकर यहां के मरीज और उनके परिजन काफी प्रसन्न नजर आए.
जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल स्थित शयनागार पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मरीजों का हाल चाल जाना. उन्होंने मरीजों से पूछा कि उन्हें यहां किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान अस्पताल के स्टाफ को भी मरीजों को हर संभव सुविधा के उचित निर्देश दिये.
मरीजों को हर संभव उचित इलाज का दिया निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मरीजों और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस अस्पताल में ज्यादातर गरीब और मजदूर वर्ग के मरीज इलाज कराने आते हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत हो, वे बेझिझक बता सकते हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के जवाहरलाल नेहरु कैंसर अस्पताल स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया और वहां ठहरे मरीजों, उनके परिजनों व नागरिकों से व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संबंधित अधिकारियों को… pic.twitter.com/QbItJ3xTTd
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 20, 2023
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां सीधी जिले के निवासी अजय पांडे, उत्तर प्रदेश में ललितपुर के रहने वाले विनोद कुशवाहा, मैहर से आईं लल्ली कुशवाहा, पन्ना की चाहना राय और बीना की गुलाबबाई से भेंट कर उनकी सेहत का हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों को मरीजों के बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिया.
पिछले दिनों हमीदिया अस्पताल का लिया जायजा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुछ दिन पहले इसी तरह भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी पहुंचकर मरीजों से हाल चाल पूछा था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां के सभी विभागों का जायजा लेते हुए स्टाफ को सख्त निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए.