आज राष्ट्रपति महात्ममा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में विकास की अनेक सौगात देंगे साथ ही साथ साथ सफाई मित्रों को भी सम्मानित करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे. इस दौरान 685 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया जायेगा.
यह कार्यक्रम भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेन्शन सेंटर में संपन्न होगा. गांधी जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम सुबह दस बजे आयोजित किया जायेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान के संबंध में अपने संदेश भी देंगे. मध्य प्रदेश सरकार राज्य में स्वच्छता मिशन की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी.
ग्राम स्वराज के उपासक, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं।
मानवता के कल्याण के लिये बापू ने सत्य, सेवा और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया। भारत छोड़ो आंदोलन, चंपारण आंदोलन, दांडी नमक सत्याग्रह आदि जैसे आंदोलनों… pic.twitter.com/p8cNaqfUwT
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 2, 2024
सफाई मित्रों के खाते में ट्रांसफर होंगे रुपये
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दौरान सफाई मित्रों को भी सौगात देंगे. राज्य सरकार 2314 सफाई मित्रों के खातों में 69 लाख 42 हजार रूपये ट्रांसफर करेगी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में नगर पालिक निगम उज्जैन को थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त करने पर उज्जैन के 2314 सफाई मित्रों को सिंगल क्लिक से 69 लाख 42 हजार रूपये ट्रांसफर करेंगे.
नगरपालिका अधिकारी भी होंगे सम्मानित
स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल नगर निगम के 43.39 करोड़ रूपये के उपकरणों एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.