मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस कोई गलती करती हुई दिखना नहीं चाहती। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ संतों के पास आशीर्वाद लेने जाते हुए दिखते हैं तो वहीं कांग्रेस के नेता संतों के खिलाफ बयान देने से अपने को नहीं रोक पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस में कांग्रेसी के नेता सज्जन सिंह वर्मा संत समाज और भागवताचार्यों के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं।
कांग्रेस के विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि धर्म की भी अब दुकानें खुल गई हैं। पहले छोटी दुकानें होती थीं अब बड़ा जनरल स्टोर खुल गया है। धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम वाला और एक सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा ने बड़ी दुकान खोल ली हैं। इसमें भी बड़ी बात यह है कि ये सभी बातें उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ के गांव जिरवाय में चल रही भागवत कथा में मंच व्यास पीठ के पास जाकर बोली हैं। वीडियो में पूर्व मंत्री वर्मा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया एवं मालवा के प्रमुख कांग्रेस नेता भी दिखाई दे रहे हैं।
सज्जन के बयान के बाद से संत समाज में रोष है। संतों, शास्त्री और सनातन धर्म के आचार्यों ने प्रश्न करना शुरू कर दिया है कि यदि कांग्रेस की मंशा यही है तो चुनाव में जीत जाने की भावना लेकर क्यों उसके नेता संत समाज से आशीर्वाद लेने एवं ज्यातिष आचार्यों, धर्मज्ञ, कर्मकाण्ड विद्वानों के पास चक्कर लगा रहे हैं। आचार्य बृजेश चंद्र दुबे, आचार्य राजेश, कुमार सुचित्र रघुनंदन, पं. भरत शास्त्री ने यही प्रश्न कांग्रेसियों से किया है।
सज्जन के बयान के बाद से संत समाज में रोष है। संतों, शास्त्री और सनातन धर्म के आचार्यों ने प्रश्न करना शुरू कर दिया है कि यदि कांग्रेस की मंशा यही है तो चुनाव में जीत जाने की भावना लेकर क्यों उसके नेता संत समाज से आशीर्वाद लेने एवं ज्यातिष आचार्यों, धर्मज्ञ, कर्मकाण्ड विद्वानों के पास चक्कर लगा रहे हैं। आचार्य बृजेश चंद्र दुबे, आचार्य राजेश, कुमार सुचित्र रघुनंदन, पं. भरत शास्त्री ने यही प्रश्न कांग्रेसियों से किया है।
संज्जन सिंह वर्मा ने कुछ दिन पूर्व ही भगवान महाकाल की भस्म आरती को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘महाकाल मंदिर में जो लोग जो लोग फला ढिमका चोला पहनकर भस्म आरती करते हैं, पाखंडी लोगों से यही उम्मीद की जा सकती है। पिछले चुनाव में भगवान राम को बेच दिया और अब भगवान शंकर को बेचेंगे।’ वर्मा का उस समय भी बहुत विरोध हुआ था। इससे पहले मंदसौर में महंगाई और अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पट्ठा’ और जिन्ना को ‘जिन्ना साहब’ कहकर संबोधित करते भी नजर आ चुके हैं।
संज्जन सिंह वर्मा ने कुछ दिन पूर्व ही भगवान महाकाल की भस्म आरती को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘महाकाल मंदिर में जो लोग जो लोग फला ढिमका चोला पहनकर भस्म आरती करते हैं, पाखंडी लोगों से यही उम्मीद की जा सकती है। पिछले चुनाव में भगवान राम को बेच दिया और अब भगवान शंकर को बेचेंगे।’ वर्मा का उस समय भी बहुत विरोध हुआ था। इससे पहले मंदसौर में महंगाई और अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पट्ठा’ और जिन्ना को ‘जिन्ना साहब’ कहकर संबोधित करते भी नजर आ चुके हैं।
इस पर्चे में आगे लिखा कि आपको मैं बता दूं कि परम पूज्य प्रदीप मिश्रा जी और धीरेंद्र शास्त्री जी ने सनातन धर्म के सोये हुए हिंदुओं को जगाने का पुण्य कार्य किया है। ना की दुकान खोली है। सनातन धर्म का परचम विश्व तक फहराया है। अगर आपको यह दुकान लगती है, तो यह दुकान कभी बंद नहीं होगी। बल्कि करोड़ों हिंदुओं को युगों-युगों तक जागृत करती रहेंगी। लेकिन आपके मुंह में जो दो जुबान है उसे सोनकच्छ का हिंदू समाज बहुत अच्छे से देख चुका है। आपकी यह जुबान हिंदुत्व के खिलाफ कैसे जहर उगलती है और अगर स्वार्थ हो तो कैसे रस टपकाती है। लेकिन यह बात याद रखिए कि अब की बार आपको यह सनातन की दुकान ही इंदौर भेजेगी।