दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज यानी गुरुवार (2 नवंबर) को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस बीच सीएम केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो किया। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। केजरीवाल के रोड शो में काफी भीड़ देखने को मिली।
सिंगरौली में अरविंद केजरीवाल का रोड शो
पिछले दिनों दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन जारी किया गया था। ईडी के सामने हाजिर होने के बजाए उन्होंने सिंगरौली में रोड शो किया।
#WATCH मध्य प्रदेश: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "…जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने चमत्कार करके दिखाया, आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के लोग भी चमत्कार करके दिखाएंगे… जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता कि मैं जेल में… https://t.co/fojTy3Ncyk pic.twitter.com/2lOzgMnZAP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
रानी अग्रवाल के लिए किया रोड शो
केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर उन्हें नोटिस वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि एजेंसी का समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है। सीएम केजरीवाल और मान ने सिंगरौली से पार्टी उम्मीदवार और आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के लिए रोड शो में हिस्सा लिया। बता दें कि रानी अग्रवाल सिंगरौली शहर की मेयर भी हैं। रानी ने पिछले साल बीजेपी और कांग्रेस के प्रभुत्व वाले राज्य में सभी को हैरान करते हुए मेयर का चुनाव जीता था। 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होंगे।