कोलकाता से मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे एनआईए के दो अधिकारी खंडवा पहुंचे और स्थानीय पुलिस के साथ शहर के खानशाहवाली कालोनी में रकीब कुरैशी के घर दबिश दी। अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक उसके कमरे की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने चारों तरफ से रकीब के घर को घेर रखा था। इसके साथ ही छत से भी नजर रखी जा रही थी। एनआईए के अधिकारी दोपहर करीब 12.00 बजे रकीब के घर से बाहर आए, लेकिन उन्होंने कार्रवाई को लेकर कुछ भी नहीं बताया।
खंडवा के पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल का कहना है कि कोलकाता से आई एनआईए की टीम ने अब्दुल रकीब के मकान पर सर्चिंग के लिए पुलिस फोर्स की मदद मांगी थी। इस संबंध में अन्य कोई गिरफ्तारी या जांच के संबंध में अधिकृत कोई जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ माह पहले पश्चिम बंगाल की एटीएस टीम ने गंज बाजार सोला खोली से रकीब को गिरफ्तार किया था। उसके बारे में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए दो साथियों ने जानकारी दी थी। बताया जाता है कि वह बम बनाने और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था। इसके बाद जनवरी में एनआईए की टीम ने रकीब को आईएसआईएस से संबंध होने की आशंका के चलते खंडवा से गिरफ्तार किया था।
टीम को उससे पूछताछ में यह पता चला था कि वह सोशल मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था। उसके पास से संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया, जिससे यह सामने आई थी कि वह किसी बड़ी हस्ती के काफिले पर हमले की साजिश रच रहे थे। इसके बाद से एजेंसी लगातार इससे जुड़े ठिकानों पर दबिश दे रही है।