रक्षाबंधन के त्यौहार को इस बार मध्यप्रदेश के रतलाम में भाइयों ने खास बना दिया। दरअसल, रक्षाबंधन के अवसर पर बुधवार (30 अगस्त, 2023) को रतलाम के गुणावद में तिरंगायात्रा निकालकर लांस नायक कन्हैयालाल जाट की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसे ‘राष्ट्र शक्ति स्थल स्मारक’ का नाम दिया गया। ऐसे में प्रतिमा के अनावरण को जाती हुई वीरांगना बहन के क़दमों में युवा भाइयों ने अपनी हथेलियाँ बिछा दीं।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सिक्किम में बलिदान हुए कन्हैयालाल जाट के प्रतिमा के अनावरण के इस दृश्य को खूब सराहा जा रहा है।
@ssmbharat ने जो प्रवाह वर्ष 2020 के रक्षाबंधन पर प्रारंभ किया वह निरंतर बढ़ती जा रही है।
जिस प्रकार 2020 के रक्षाबंधन पर हमने वीरांगना राजू बाई सुनेर जी को सर्वसुविधा युक्त घर में गृहप्रवेश हाथ की हथेलियों पर चलकर करवाया था १/२ pic.twitter.com/smVcONbKhm
— Mohan Narayan (@imohannarayan) August 30, 2023
बलिदानी की पत्नी वीरांगना सपना जाट को प्रतिमा स्थल (राष्ट्र शक्ति स्थल) तक लाने के लिए शहीद समरसता मिशन के सदस्यों और गाँव वालों ने उनके पैरों तले अपनी हथेलियाँ बिछा दीं। वायरल वीडियो में शहीद पति की तस्वीर हाथ में लिए वीरांगना हथेलियों पर पाँव रखते हुए प्रतिमा तक पहुँची और अनावरण किया।
प्रतिमा के अनावरण के समय एक भावुक पल भी आया जब बलिदानी पति कन्हैयालाल की प्रतिमा को देखते ही वीरांगना सपना उससे लिपटकर रो पड़ीं। ऐसे भावुक पल में उन्होंने अपने आँसू सँभालते हुए कहा, “ऐसा लग रहा है कि शहीद समरसता मिशन के भाइयों ने मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया है।”
आज मेरे शहीद समरसता मिशन के भाईयों ने मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया – वीरांगना सपना
मिशन के युवाओं ने जब बहन वीरांगना सपना जाट के स्वागत और सम्मान में कृतज्ञता से अपनी हथेलियों को जमीन पर बिछाकर राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण किया १/२ pic.twitter.com/dmf9PmZzJm
— Mohan Narayan (@imohannarayan) August 30, 2023
बता दें कि गुणावद के बलिदानी सपूत कन्हैयालाल जाट 21 मई 2021 को सिक्किम में बलिदान हुए थे। वहीं उनके सम्मान में इस राष्ट्र शक्तिस्थल का निर्माण शहीद समरसता मिशन द्वारा 4 लाख के जनसहयोग से किया गया है।
बलिदानी के पैतृक गाँव में प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर शहीद समरसता मिशन की प्रदेश संरक्षक वीरांगना प्रतिभा यादव ने बताया, ‘मिशन विगत 16 साल से शहादत के सम्मान में बलिदानियों के लिए कार्य कर रहा है। इसका नेतृत्व देश के लिए जीने-मरने वाले परिवारों के हाथों में है। यह बलिदानियों के सपनों के समरस राष्ट्र निर्माण की चलने वाली सतत प्रक्रिया है।”
इस मिशन के लिए शहीद समरसता मिशन के लोगों ने ‘राष्ट्र शक्ति स्थल’ स्मारक का निर्माण ‘वन चेक वन साइन फॉर शहीद’ अभियान चलाकर वीरांगना सपना जाट के बैंक अकाउंट में ही डिजिटल माध्यम से धनराशि इकठ्ठा कर किया।