मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से ‘इंवेस्ट मध्य प्रदेश’ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की भव्य शुरुआत होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसरों का द्वार बताया है।
आज का दिन मध्य प्रदेश और भोपाल वासियों के लिए बड़ा खास है…
विश्व के सबसे लोकप्रिय और सबसे विशाल गणतंत्र के नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी हम सभी के बीच भोपाल पधारे हैं।#ModiInGISMP #GISMP2025 #InvestInMP #MPGIS2025 pic.twitter.com/Iq26KSa7UE
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
समिट की मुख्य बातें:
✅ उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
✅ आयोजक: मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल पॉलिसी और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन डिपार्टमेंट
✅ उद्देश्य:
- मध्यप्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देना
- इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाना
- युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh Global Investors' Summit | CM Mohan Yadav says, "…It is our good fortune that in the presence of PM Modi, the Madhya Pradesh Global Investors' Summit is being organised…There are huge opportunities for development and investment in Madhya… pic.twitter.com/wUwhHrJiHi
— ANI (@ANI) February 24, 2025
किन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस?
👉 ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
👉 नवीकरणीय ऊर्जा (सोलर, विंड)
👉 फार्मा और हेल्थकेयर
👉 आईटी और स्टार्टअप्स
👉 फूड प्रोसेसिंग और एग्रीकल्चर
👉 टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग
ग्लोबल लीडर्स और इंडस्ट्रियलिस्ट होंगे शामिल
इस समिट में देश-विदेश के बड़े उद्योगपति और नीति-निर्माता भाग लेंगे। अडानी ग्रुप, टाटा, रिलायंस, महिंद्रा, वेदांता और कई अन्य बड़े कॉरपोरेट्स के प्रतिनिधि इसमें शामिल हो सकते हैं।
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav felicitates PM Modi as he arrives to inaugurate the "Invest MP Global Investor Summit" (GIS) 2025.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/n4RS1YydeA
— ANI (@ANI) February 24, 2025
मध्य प्रदेश सरकार की रणनीति
- नए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार कई नीतिगत सुधारों की घोषणा कर सकती है
- टेक्नोलॉजी, ग्रीन एनर्जी और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा
- बड़े पैमाने पर एमओयू (MoU) साइन होने की उम्मीद
क्यों महत्वपूर्ण है यह समिट?
- मध्य प्रदेश को भारत का ‘नया इंडस्ट्रियल हब’ बनाने की दिशा में अहम कदम
- युवाओं को नए रोजगार और स्टार्टअप के अवसर मिल सकते हैं
- मध्य प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोनॉमिक ग्रोथ को बल मिलेगा