मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior) में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल, सिंधिया यहां प्रोटोकॉल तोड़कर सीधे रेस्टोरेंट के किचन के अंदर पहुंच गए. वहां सिंधिया ने बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लिया. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होटल में डोसा बना रहे स्टाफ से भी बातचीत की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगली बार आऊंगा तो आपके यहां मैं डोसा जरूर खाऊंगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये अंदाज सब देखते रह गए.
बता दें कि अचानक सिंधिया ने रेस्टोरेंट पहुंचकर स्टाफ से बातचीत की तो स्टाफ गदगद हो गया और डोसा खाने के लिए सिंधिया से आग्रह किया. सिंधिया ने स्टाफ के इस आग्रह को स्वीकार किया और कहा कि अगली बार जब मैं आऊंगा तो आपका डोसा जरूर खाऊंगा. गौरतलब है कि फूल बाग स्थित वाल्मीकि समाज के सम्मान समारोह में शामिल होने ज्योतिरादित्य सिंधिया जा रहे थे. उसी समय गाड़ी से उतरकर वे रेस्टोरेंट पहुंचे थे.
सीधी के मामले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक शक्स द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना मानवता पर कलंक है और इस तरह के कृत्य के लिए जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. सिंधिया ने कहा कि देश के किसी भी कोने में इस तरह की घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और दोषी को दंड मिलना चाहिए, भले ही वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो. यह घटना मानव जाति पर कलंक है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि मैं उस दिन भोपाल में था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और रासुका लगाई गई है. मैं इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा करूं वह कम होगी.