मध्य प्रदेश में आईएसआईएस, जेएमबी, एचयूटी जैसे तमाम इस्लामिक आतंकवादी एवं चरमपंथी संगठनों के एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। राज्य की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि भोपाल में पकड़े गए जमा-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकी नाम बदलकर भारत में घुसे और मदरसों में जिहादी साहित्य (लिटरेचर) बांटते थे, ताकि मध्य प्रदेश में मुसलमानों के बीच बड़ा असंतोष पैदा कर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया जा सके।
भारत के खिलाफ असंतोष पैदा कर देने वाला यह जिहादी साहित्य भोपाल के करोंद इलाके में छपता था। फिर यहीं एक मकान में इसकी बाइंडिंग की जाती थी। इसके बाद इसे बांटा जाता था। इन किताबों में भारत के खिलाफ मुसलमानों के बीच असंतोष पैदा हो, ऐसी अनेक बातें लिखी हैं। यहीं से विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में बांटने के लिए इसे भेज दिया जाता था। इस बात का खुलासा विदिशा के ग्यासपुर के रहने वाले शाहवान खान (24) ने अब एटीएस और एनआईए की कड़ी पूछताछ में कर दिया है। साथ ही आतंकवाद निरोधक दस्ता ने वह भड़काऊ साहित्य भी बरामद किया है ।
इन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके साथ ही मुख्य रूप से भोपाल करोंद इलाके के जनता नगर में रहने वाले अब्दुल करीम और शाहवान भी स्थानीय स्तर पर उनके साथ जुड़कर जेएमबी संगठन की तंजीम के लिए काम करते हैं। मध्य प्रदेश एटीएस ने 16 मार्च को इनके घर दबिश दी और भोपाल के करोंद से जहां शाहवान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। वहीं, विदिशा स्थित नटेरन ब्लॉक के अंतर्गत आनेवाले पैरवास ग्राम से अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया गया। जब आगे पकड़े गए इन छह आतंकियों से पूछताछ जारी रही तो और भी नए खुलासे होने लगे।
इनसे जानकारी हाथ लगी कि वे अकेले मास्टरमाइंड नहीं हैं, इसके और भी कई साथी हैं जोकि देश भर में फैले हुए हैं। एसटीएस व एसटीएफ ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए जमा-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। एक को यूपी के सहारनपुर स्थित देवबंद से गिरफ्तार किया गया जोकि वहां पर फर्जी आधार कार्ड पर रहकर जेएमबी के लिए काम कर रहा था। इस तरह से एटीएस और एसटीएफ ने आतंक विरोधी संयुक्त अभियान चलाकर मोहम्मद अकील अहमद शेख, फजर अली, वलीउल्लाह, हमीदुल्लाह, मोहम्मद शहादत हुसैन उर्फ अबिदुल्लाह, अब्दुल करीम, जैनउल आबिदीन, शाहवान खान, तलहा तालुकदार और अली असगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।