सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल की 7090 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जून 2023 से आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 है। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 26 जून से 15 जुलाई के बीच किया जा सकेगा।
इस भर्ती के लिए परीक्षा 12 अगस्त 2023 से शुरू होगी। आयु सीमा 18 से 33 के बीच तय की गई है, लेकिन सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है। भर्ती में कुल रिक्त पदों में 3851 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे 700 पद एक्स सर्विसमैन, 1063 एचजी. 1467 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कांस्टेबल जीडी के लिए जनरल, एससी और ओबीसी के लिए 10वीं पास और एसटी वर्ग के लिए योग्यता 8वीं पास रखी गई है। इसके अलावा कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर में सभी वर्गों के लिए योग्यता 12वीं पास और 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होना अनिवार्य है।
आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा में 18 से 33 के बीच तय की गई है, लेकिन सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है। यानी 36 साल तक के युवा फार्म भर सकते हैं। इसके अलावा महिला अभ्यर्थी और एससी, एसटी और ओबीसी के 41 वर्ष तक के युवा आवेदन करने के लिए पात्र हैं। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और ews के लिए 250 रुपए रखी गई है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।