मध्यप्रदेश के देवास में बड़ी संख्या में लोगों ने घर वापसी करके सनातन धर्म अपना लिया है। जानकारी के अनुसार नर्मदा तट पर बसे नेमावर में आज यानी सोमवार की सुबह एक गांव के 35 परिवार के 190 लोग पहुंचे, जहां सभी लोगों ने विधि-विधान से हिंदू धर्म अपना लिया। यह परिवार घुमंतु समाज से संबंधित है।
सनातन में वापसी करने के बाद इन लोगों ने बताया कि इनके पूर्वज किसी वजह से इस्लाम अपना लिया था, लेकिन वे कुलदेवी चामुंडा का पूजन करते थे और इनकी विवाह की पद्धति भी हिंदू परिवारों की ही तरह रहती थी। रामसिंह (पूर्व में मोहम्मद शाह) ने कहा कि हमारे पूर्वज भले ही परिस्थितिवश मुस्लिम हो गए थे, लेकिन हमारे रक्त में हिंदू संस्कार ही प्रवाहित हो रहा है। आज अपने स्वधर्म में वापसी से हमें अत्यंत हर्ष है।
सनातन धर्म में वापसी के दौरान मुंडन, नर्मदा स्नान, यज्ञोपवीत कार्यक्रम और हवन किया गया। घर वापसी करने वालों में करीब 55 पुरुष, 50 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।