मध्य प्रदेश के देवास में रीना जोशी नामक 23 वर्षीय महिला को ज़ाकिर नाम के युवक ने इतना प्रताड़ित किया कि महिला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। शिप्रा गाँव की इस घटना में 23 वर्षीय महिला ने एसिड पीकर ख़ुदकुशी कर ली। पिछले 5 महीने से ज़ाकिर उसका पीछा कर रहा था। सुबह, दोपहर, शाम – हर समय उसके ही इर्दगिर्द घूमता रहता था। वो कहता था कि पति और बच्चों को छोड़ कर मुझसे शादी कर ली।
घटना के 2 दिन पहले ज़ाकिर ने चाकू दिखा कर रीना से संबंध बनाने की कोशिश की। शर्म के कारण महिला कई दिनों तक इसे चुपचाप बर्दाश्त करती रही लेकिन जब अति हो गई तो उसने आत्महत्या कर ली। गाँव में इसके बाद तनाव और अशांति का माहौल बन गया। 5 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी, ताकि माहौल शांत किया जा सके। ज़ाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लोगों की माँग है कि बुलडोजर चला कर उसके घर को ध्वस्त किया जाए।
शिप्रा हाट मैदान में रीना जोशी अपने पति सूंदर जोशी और 2 बच्चों के साथ रहती थी। शनिवार (10 जून, 2023) को उसने एसिड पी ली थी। उसे लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ उसकी हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया लेकिन परिवार वाले देवास के ही अस्पताल में उसे ले गए। वहाँ उसकी मौत हो गई। ज़ाकिर के अब्बा का नाम अक्कू मुंशी है। महिलाओं ने ज़ाकिर को फाँसी देने की माँग की है। कहा कि अगर अगर ऐसा नहीं हो सकता तो ज़ाकिर को उन्हें सौंप दिया जाए।
शिप्रा हाट मैदान में रीना जोशी अपने पति सूंदर जोशी और 2 बच्चों के साथ रहती थी। शनिवार (10 जून, 2023) को उसने एसिड पी ली थी। उसे लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ उसकी हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया लेकिन परिवार वाले देवास के ही अस्पताल में उसे ले गए। वहाँ उसकी मौत हो गई। ज़ाकिर के अब्बा का नाम अक्कू मुंशी है। महिलाओं ने ज़ाकिर को फाँसी देने की माँग की है। कहा कि अगर अगर ऐसा नहीं हो सकता तो ज़ाकिर को उन्हें सौंप दिया जाए।
रीना के भाई ने बताया कि एसिड पीने के बाद बहन ने उन्हें कॉल किया था और कहा था कि मुझे बचा लो, मैं मर रही हूँ। ये सुनते ही आधे घंटे के भीतर वो बाइक लेकर वहाँ पहुँचे। वहाँ भाई ने देखा कि रीना अकेली थी और उल्टियाँ कर रही थी। उसके पति को कॉल कर के बताया गया। भाई ने बताया कि रीना ने उन्हें बताया था कि कैसे ज़ाकिर उससे शादी करने और उसका इस्लामी धर्मातरण कराने की बातें करता है। पति ने इसे आपस में समझ लेने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही ये घटना हो गई।
शनिवार के दिन रीना घर में अकेली थी, भाई को शक है कि उस दिन भी ज़ाकिर वहाँ गया होगा। भाई को शक है कि ज़ाकिर ने ही रीना को एसिड पिलाया है। उनका कहना है कि बहन के पेट से 200 ग्राम एसिड निकला था, कोई अकेला व्यक्ति इतना नहीं पी सकता। रीना की ननद जया ने बताया कि मान-मर्यादा के कारण मृतका ने पति को भी ये बात नहीं बताई थी। रीना के किराए का पिछले मकान ज़ाकिर के घर के पास ही था।
तभी से वह उस पर गंदी नजर रख रहा था। मोहल्ले वालों ने आशंका जताई है कि इसी से परेशान होकर रीना के परिवार ने घर बदल लिया था। रीना की एक बेटी 7 साल की है, जबकि एक 5 साल का बेटा भी है। 6 साल में रीना के परिवार ने किराए के 3-4 मकान बदला था। रीना और सुंदर जोशी की शादी 12 साल पहले हुई थी। पति सुबह काम पर निकल जाते थे, रीना घर पर अकेली रहती थी। राजस्व विभाग ने ज़ाकिर के घर को सील कर दिया है।