लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र काफी मायने रखता है। पीएम मोदी भी गुरुवार को महाराष्ट्र पहुंचे और यहां उन्होंने शिरडी में साईंबाबा मंदिर में पूजा और अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने राज्य के लिए अरबों रुपयों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उद्धाटन के साथ ही पीएम मोदी ने सार्वजनिक सभा में राज्य के वरिष्ठ नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी निशाने पर ले लिया।
#WATCH | PM Narendra Modi distributes Ayushman cards and Svamitva cards to beneficiaries, in Shirdi, Maharashtra pic.twitter.com/KiWEMjFJVz
— ANI (@ANI) October 26, 2023
भ्रष्टाचार के बदले विकास
पीएम मोदी ने अपनी सभा में कहा कि 2014 के पहले हम सुनते थे इतने लाख करोड़ का भ्रष्टाचार, इतने लाख करोड़ का घोटाला लेकिन अब सुनते है इतने लाख करोड़ का विकास। निलवंडे बांध को 1970 में परमिशन मिली थी। पांच दशकों से यह परियोजना अटकी थी। लेकिन हमारी सरकार के आने के बाद तेजी से काम शुरू हुआ। इस डैम से पानी किसानों को मिल रहा है। किसानों से अपील है कि यह पानी परमात्मा का प्रसाद है एक भी बूंद बर्बाद नहीं होनी चाहिए।
#WATCH | Ahmednagar, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says "…Even before 2014, you used to hear figures, but what were those figures? Corruption worth so many lakhs, corruption worth so many crores, scam worth so many lakhs of crores and what is happening now?…" pic.twitter.com/A7xDqaJ8WF
— ANI (@ANI) October 26, 2023
यहां के एक कृषि मंत्री थे
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र जाकर शरद पवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक नेता कई वर्षों तक केंद्र में कृषि मंत्री रहे हैं। उन्होने किसानों के लिए क्या किया? उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान 7 साल में देश भर के किसानों से साढ़े 3 लाख करोड़ का धान एमएसपी पर खरीदा। जबकि हम पिछले 7 साल में साढे 13 लाख रुपए किसानों को दे चुके है। पीएम ने कहा कि जब शरद पवार कृषि मंत्री थे तब किसानों को अपने ही पैसे के लिए बिचौलियों के बीच रहना पड़ता था, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों का पैसा सीधे उनके अकाउंट में भेजने का फैसला किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "Today, with the blessings of Sai Baba, the foundation stone of development works worth Rs 7,500 crores has been laid and inaugurated. The work of Nilwande Dam, which Maharashtra has been waiting for for 5 decades, has also been… pic.twitter.com/8CDGevG3R5
— ANI (@ANI) October 26, 2023