केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की और रायगढ़ में भूस्खलन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) की चार टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही हैं।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बुधवार देर रात मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी की चोटी पर स्थित इरशालवाड़ी गांव में भारी भूस्खलन के बाद पांच लोगों की मौत हो गई है।
Maharashtra: Amit Shah speaks to CM Shinde as landslide in Raigad kills 4
Read @ANI Story | https://t.co/V1eYGBwMDw#AmitShah #Maharashtra #Landslide #EknathShinde #Raigad pic.twitter.com/jb6NK1jc20
— ANI Digital (@ani_digital) July 20, 2023
शाह ने एक ट्वीट में लिखा, “महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की। एनडीआरएफ की 4 टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रही हैं। हमारी प्राथमिकता लोगों को वहां से सुरक्षित निकालना और घायलों को तत्काल इलाज देना है।”
Union Home Minister Amit Shah tweets, "I spoke with CM Eknath Shinde regarding the landslide due to heavy rain in Raigad in Maharashtra. 4 NDRF teams have reached the spot and are working with the local administration to carry out rescue operation. Our priority is to rescue… https://t.co/r26rmMtmHm pic.twitter.com/D0Cxw8Wcns
— ANI (@ANI) July 20, 2023
एक अधिकारी ने बताया कि 75 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। गांव में लगभग 50 घर हैं, जिनमें से 17 दफन हो गए।