नागपुर हिंसा: सीएम फडणवीस का विधानसभा में बयान
महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात हिंसा भड़कने के बाद हालात काबू में करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लागू करना पड़ा। इस घटना पर मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बयान देते हुए इसे सुनियोजित हमला करार दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
On Nagpur violence, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "This violent incident and riots seem to be pre-planned."
"Chhava movie has ignited people’s anger against Aurangzeb still, everyone must keep Maharashtra peaceful." pic.twitter.com/XYaDSuBP7X
— ANI (@ANI) March 18, 2025
हिंसा का कारण और पुलिस पर हमला
🔹 अफवाहों ने भड़काई हिंसा
सीएम फडणवीस ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने सोमवार सुबह प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें घास की कब्र जलाई गई। इसके बाद अफवाह फैलाई गई कि इस जलाए गए पुतले में धार्मिक लिखावट वाला कुछ सामग्री थी, जिससे तनाव बढ़ गया।
🔹 33 पुलिसकर्मी घायल, एक DCP पर कुल्हाड़ी से हमला
सीएम ने बताया कि हिंसा में करीब 200 लोगों की भीड़ ने हमला किया, कई वाहनों को आग के हवाले किया गया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। इस दौरान:
✔️ 33 पुलिसकर्मी घायल हुए
✔️ 3 डीसीपी (DCP) गंभीर रूप से जख्मी हुए
✔️ एक डीसीपी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया
✔️ पुलिस स्टेशनों की हद में संचारबंदी लागू
✔️ भीड़ के पास से हथियार और पत्थर बरामद
सीएम ने इसे सुनियोजित हमला बताते हुए कहा कि पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Attacks on Police will not be tolerated, strict action will be taken, says Maharashtra CM Devendra Fadnavis. https://t.co/aurj4oiwDG pic.twitter.com/NEo4foUwpM
— ANI (@ANI) March 18, 2025
छावा फिल्म और महाराष्ट्र की शांति पर सीएम की अपील
🔹 संभाजी महाराज और छावा फिल्म
सीएम फडणवीस ने कहा कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ ने छत्रपति संभाजी महाराज के इतिहास को उजागर किया और औरंगजेब के अत्याचारों के खिलाफ लोगों के गुस्से को बढ़ा दिया। लेकिन उन्होंने अपील की कि महाराष्ट्र में शांति बनाए रखना जरूरी है।
🔹 “दंगा करने वालों पर जाति-धर्म देखे बिना होगी कार्रवाई”
सीएम ने दोहराया कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था सर्वोपरि है और किसी भी दंगा फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ बिना जाति-धर्म का भेदभाव किए सख्त कार्रवाई होगी।
🔸 नागपुर में हिंसा एक सुनियोजित हमला बताया गया
🔸 अफवाहों के कारण हिंसा भड़की, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए
🔸 भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया, कई वाहनों में आग लगाई
🔸 महाराष्ट्र सरकार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
🔸 सीएम फडणवीस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की