शिवसेना उद्धव ग्रुप के नेता और सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का सीएम बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं।’ राउत ने कहा, ‘आज गुरुपूर्णिमा है, हमारे गुरु बाला साहब ठाकरे हैं, हमारे गुरु ने हमें श्रद्धा सिखाई है। कुछ लोगों के गुरू शरद पवार हैं, लेकिन उन्होंने उनके साथ गद्दारी की। एक तरफ बस दुर्घटना हुई, एक तरफ लोगों की चिता जल रही थी, दूसरी तरफ ये शपथ ले रहे हैं। कल का दिन राजनैतिक इतिहास का काला दिन है। हम सब 2024 चुनाव के लिए आगे बढ़ेंगे।’ राउत ने कहा, ‘यूसीसी की आज पहली बैठक है। पहले ड्राफ्ट आने दें, उसके बाद देखेंगे। अगर समाज और राष्ट्र के हित में हैं, तो यूसीसी पर चर्चा करेंगे।’
Eknath Shinde will be replaced as Maharashtra CM soon; 16 MLAs will be disqualified: Sanjay Raut
Read @ANI Story | https://t.co/i7hXH9mtDi#SanjayRaut #EknathShinde #Maharashtra #MaharashtraCM pic.twitter.com/6em91PCt4s
— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2023
ये तो होना ही था: संजय राउत
इससे पहले राउत ने कहा था कि उन्हें पहले से ही पता था कि ऐसा होने वाला है। जल्द ही सीएम बने एकनाथ शिंदे और उनके साथ गए 16 विधायक अयोग्य करार दिए जाएंगे और कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र को दूसरा मुख्यमंत्री भी मिल जाएगा। राउत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि इस ‘खेल’ को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को ‘साफ करने’ का जिम्मा उठाया है, ‘उन्हें अपने तरीके से चलने दें।’
#WATCH | Uddhav Thackeray faction leader and MP Sanjay Raut, says "Today I am saying this in front of the camera, the Chief Minister of Maharashtra is going to change. Eknath Shinde is being removed. Eknath Shinde and the 16 MLAs are going to be disqualified" pic.twitter.com/R0YI0MwQwR
— ANI (@ANI) July 3, 2023
शरद पवार और शिवसेना उद्धव गुट एक साथ
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा था कि मेरी शरद पवार से बात हुई है। उन्होंने कहा, ‘मैं मजबूत हूं और हमें जनता का समर्थन प्राप्त है। हम उद्धव ठाकरे के साथ सब कुछ फिर से बनाएंगे’। हां, लोग इस जुएं को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
बता दें कि अजित पवार ने 2019 के बाद तीसरी बार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। महाराष्ट्र में अचानक सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल गया। इस बारे में रविवार की सुबह तक महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में पूरी तरह से चुप्पी थी और अचानक से ये सियासी तूफान आ गया।