महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को गणपति पूजा से भी नफरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गणेश पूजा में चला गया तो कांग्रेस को तकलीफ होने लगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसी दौरान बिना नाम लिये राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. न्होंने कहा- आज कांग्रेस के लोगों की भाषा, उनकी बोली, विदेशी धरती पर जाकर देश को तोड़ने की बात करना, भारतीय संस्कृति और आस्था का अपमान करना इनकी नई पहचान है.
#WATCH | Maharashtra: Addressing the National PM Vishwakarma programme in Wardha, PM Narendra Modi says, "…Congress and its friends deliberately did not let the SC, ST and OBC people move forward. We have eliminated this anti-Dalit and anti-backward thinking of Congress from… pic.twitter.com/MIE4mQ2PQ5
— ANI (@ANI) September 20, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों की दलित, पिछड़े विरोधी मानसिकता के चलते विश्वकर्मा समाज को कभी आगे नहीं आने दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से पिछले सत्तर साल में किसी भी सरकार ने ग्रामीण उद्योग और स्वदेशी पारंपरिक हुनर को आगे बढ़ाने या विश्वकर्मा समाज की समृद्धि के लिए काम नहीं किया. लेकिन पिछले एक साल में ही 8 लाख से ज्यादा कारीगरों को प्रशिक्षण दिया गया है. केवल महाराष्ट्र में 60 हजार से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
गणपति को सलाखों के पीछे रखा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को तो गणपति पूजा से भी नफरत है. ये पूजा का भी विरोध करते हैं. तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने गणपति बप्पा को भी सलाखों के पीछे रखा. गणपति की जिस मूर्ति की लोग पूजा कर रहे थे, उसे पुलिस वैन में कैद करवा दिया. प्रधानमंत्री ने कहा- पूरा देश गणपति के इस अपमान से आक्रोशित है. उन्होंने कहा हैरत है कि कांग्रेस के सहयोगी भी खामोश हैं. पीएम ने कहा- लेकिन हमें हर हाल में परंपरा औऱ प्रगति के साथ खड़ा होना है.
#WATCH | Wardha, Maharashtra: PM Narendra Modi says, "…Today's Congress hates even Ganpati Puja. In the freedom struggle, under the leadership of Lokmanya Tilak, Ganpati Utsav became the festival of India's unity. People from every society, every class come together in Ganesh… pic.twitter.com/CKrcUrkS9P
— ANI (@ANI) September 20, 2024
स्वदेशी हुनर को सम्मानित करने का दिन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पीएम विश्वकर्मा की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए महाराष्ट्र की वर्धा की धरती को चुना गया है. आज का दिन ऐतिहासिक है. आज के दिन 1932 में महात्मा गांधी जी ने अस्पृश्यता के खिलाफ अभियान शुरू किया था. इस ऐतिहासिक दिन पर स्वदेशी हुनर को सम्मानित करने के लिए फैसला लिया गया है. पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने ग्रामीण उद्योग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया था.
#WATCH | Wardha, Maharashtra: PM Narendra Modi says, "On this day in 1932, Mahatma Gandhi had started a campaign against untouchability. This celebration of the completion of one year of Vishwakarma Yojana will give new energy to our resolutions of developed India… I… pic.twitter.com/Kx1pZaWwVb
— ANI (@ANI) September 20, 2024
उन्होंने कहा कि अब तक 6.5 लाख से ज्यादा विश्वकर्मा बंधुओं को कारोबार के लिए आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. इससे उनके काम काज की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. उनकी कमाई बढ़ी है. लाभार्थियों को 15 हजार रुपये का ई-वाउचर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर विश्वकर्मा भाई-बहनों को 1,400 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है.
#WATCH | Maharashtra: Addressing the National PM Vishwakarma programme in Wardha, PM Narendra Modi says, "…So far, modern equipment has also been provided to more than 6.5 lakh Vishwakarma Bandhus. This has improved the quality of their products. Their productivity has… pic.twitter.com/TDfUqWTCHj
— ANI (@ANI) September 20, 2024
पीएम मित्र पार्क भी शुरू
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज अमरावती में ‘पीएम मित्र पार्क’ की आधारशिला भी रखी गई है. मैं इस योजना से जुड़े सभी लोगों, देशभर के सभी लाभार्थियों को इस अवसर पर बधाई देता हूं. आज का भारत अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को वैश्विक बाजार में टॉप पर ले जाने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश का लक्ष्य है- भारत की टेक्सटाइल सेक्टर के हजारों वर्ष पुराने गौरव को पुनर्स्थापित करना. अमरावती का ‘पीएम मित्र पार्क’ इसी दिशा में एक और बड़ा कदम है. उन्होंने कहा- हम देश भर में 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित कर रहे हैं.
#WATCH | Wardha, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of PM Mega Integrated Textile Regions and Apparel (PM MITRA) Park at Amravati, Maharashtra.
Prime Minister also launched the “Acharya Chanakya Skill Development Center” scheme of Government of… pic.twitter.com/Te2HHU4wLL
— ANI (@ANI) September 20, 2024
पीएम ने लाभार्थियों को दिये चेक
पीएम विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरा होने के मौके पर 76 हजार लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से यहां उपस्थित अनेक लाभार्थियों को ऋण का चेक प्रदान किया. ये लाभार्थी अलग-अलग राज्यों से आए थे. ये लाभार्थी अलग-अलग कारोबार से ताल्लुक रखते हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes certificates and loans to PM Vishwakarma beneficiaries, Wardha, Maharashtra
CM Eknath Shinde, Deputy CMs Devendra Fadnavis and Ajit Pawar are also present. pic.twitter.com/B0F91FZnFr
— ANI (@ANI) September 20, 2024
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना?
पिछले साल 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत देश की 140 से अधिक विभिन्न जातियों के कारोबारियों को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना में 17 से ज्यादा शिल्पकार और परंपरागत कारीगर शामिल हैं. इन कारोबारियों को कम से कम ब्याज पर 3 लाख तक का लोन दिया जाता है.