13000 रुपए कमाने वाले के पास लग्जरी कार, हीरे जवाहरात और 4 बीएचके वाला फ्लैट शुरुआती करियर में एक सपने जैसा होता है… लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि महाराष्ट्र सरकार में कॉन्ट्रैक्ट पर 13000 रुपए की सैलरी में काम करने वाले एक युवक के पास ये सब मिला। उसकी लग्जरी लाइफ देख बड़े-बड़े लोग भी हैरान रह गए और उससे भी ज्यादा उन्हें ये देखकर धक्का तब लगा जब सबको पता चला कि उसने ये सब हासिल कैसे किया।
आरोपित का नाम हर्ष कुमार अनिल क्षीरसागर है। उसने और उसके साथी ने मिलकर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार को 21 करोड़ 59 लाख और 38 लाख रुपए का चूना लगाया। बाद में इन पैसों से इन्होंने एक बीएमडब्लू कार और बाइक खरीदी और बाद में एयरपोर्ट के पास एक 4 बीएचके फ्लैट भी खरीदा जो कि आरोपित ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लिया था। इसके बाद जो पैसे बचे उससे वो हीरा जड़ित चश्मा बनवाने पहुँचा था।
A Maharashtra contract employee embezzled Rs 21 crore, buying a BMW and gifting a 4BHK apartment to his girlfriend. He was arrested after an audit revealed discrepancies in government accounts.#feedmile #feedmileshorts #feedmileapp #Government #FinancialFraud #auditreveals… pic.twitter.com/tgjtHfkfVa
— Feedmile (@feedmileapp) December 26, 2024
हर्ष ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम पर खोले गए खाते का दुरुपयोग किया। उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और बैंक को धोखा देकर इंटरनेट बैंकिंग सक्रिय की। इसके बाद, उसने अपने व्यक्तिगत खातों में पैसे ट्रांसफर किए। यह घोटाला जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 के बीच हुआ और इसकी जानकारी तब मिली जब विभागीय अधिकारियों ने लेनदेन में अनियमितताओं को देखा।
जाँच में पता चला कि आरोपितों ने खेल परिसर के लिए सरकार से मिलने वाली धनराशि को जमा करने के लिए खेल परिसर के नाम से इंडियन बैंक में खाता खोला था। इस खाते में लेनदेन डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर द्वारा साइन किए गए चेक के जरिए किया जाता है, लेकिन आरोपित हर्ष कुमार क्षीरसागर, ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके बैंक को दिए और इंटरनेट बैंकिंग के लिए अपना नंबर एक्टिव करने के बाद रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।
धोखाधड़ी का ये मामला 6 महीने बाद जाकर खुला। हाल में इस मामले की शिकायत नंदीग्राम कॉलोनी के खेल अधिकारी तेजस दीपक कुलकर्णी द्वारा दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जाँच शुरू की और हर्ष सहित अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए अपने एक्शन लेने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक आरोपित अभी भी फरार है।