दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिनों के मुंबई दौरे पर हैं. ममता बनर्जी से मिलने के बाद वे बुधवार को उद्धव ठाकरे से मिले और गुरुवार को वे शरद पवार से मिले. ठाकरे का निवास मातोश्री विपक्षी एकता का केंद्र बनता जा रहा है. इससे पहले नीतीश कुमार भी मातोश्री और सिल्वर ओक में आकर उद्धव और शरद पवार से मिलकर लौटे हैं. इसी दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे रत्नागिरि के दौरे पर हैं. उन्होंने इन घटनाक्रमों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आज (25 मई, गुरुवार) कहा कि एक पीएम नरेंद्र मोदी सब पर भारी हैं.
सीएम एकनाथ शिंदे ने रत्नगिरि में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, ‘2019 में भी सारे विपक्षी दल साथ आए थे. लोकतंत्र में एक दूसरे से मिलना, एक दूसरे के साथ आना, यह उनका अधिकार है. लेकिन इसका अंजाम पहले क्या हुआ? हम सबने यह अनुभव किया है. बीजेपी ने 2014 से ज्यादा सीटें 2019 में हासिल कीं. 2024 में भी सारे विरोधी ताश के पत्तों की तरह उड़ जाएंगे. एक अकेले मोदी सब पर भारी हैं. उनके नेतृत्व में रिकॉर्ड ब्रेक विजय हम हासिल कर दिखाएंगे’
सीएम शिंदे ने कहा कि मोदी जी का काम बोलता है. एक मोदी सब पर भारी हैं. वे अपने काम की वजह से सब पर भारी साबित होते रहे हैं. उन्होंने पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा करने का काम किया है. अन्य देशों की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है, ऐसे में उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया. देश आगे जा रहा है. भारत विश्वगुरु बन रहा है. इसी वजह से विरोधियों के पेट में दर्द शुरू है. जनता के मन में इन सबका प्रभाव होने वाला नहीं है. ये मोदी के खिलाफ जितना बोलेंगे जनता उतना ही मोदी विरोधियों को उनकी जगह दिखा देगी.’
राज्य सरकार ने ,’आपकी सरकार आपके दरवाजे पर’ मुहिम शुरू की है. इसी मुहिम को लेकर एकनाथ शिंदे आज रत्नागिरि के दौरे पर हैं. इस दौरे पर उन्होंने कहा कि सरकारी काम यानी छह महीने रोकथाम अब बंद हो गई है. विकास के काम में स्पीड ब्रेकर को उड़ा दिया गया है. इस सरकार का एक ही एजेंडा है. आम लोगों की जिंदगी में अच्छे दिन आने चाहिएं.