मुंबई के पनवेल-कलंबोली सेक्शन आज एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे की वजह से रेल यातायात बाधित हो गया है। जानकारी के मुताबिक पनवेल से वसई की ओर जा रही मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। पनवेल-कलंबोली सेक्शन के बीच 4 वैगन और ब्रेकवैन पटरी से उतर गए।
जानकारी के मुताबिक पनवेल से दिवा की ओर जानेवाली अप लाइन पर यह हदसा हुआ है। वहीं डाउन लाइन (दिवा से पनवेल) सुरक्षित हैं। हादसे के बाद कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। धीरे-धीरे ट्रेनों को इस रूट से निकाला जाएगा।
Four wagons of goods train derail in Maharashtra
Read @ANI Story | https://t.co/yuOkjyjQux#IndianRailways #TrainDerails #Maharashtra pic.twitter.com/TBym7zkUvl
— ANI Digital (@ani_digital) September 30, 2023
हादसे के चलते इन ट्रेनों को रोका गया
डाउन ट्रेनें
- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस- कलंबोली में रोका गया
- 12619 एलटीटी- मंगलुरु एक्सप्रेस- ठाणे में रोका गया
- 09009 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी एक्सप्रेस- तलोजा पंचानंद में रोका गया
अप ट्रेनें
- 20931 कोचुवेली-इंदौर एक्सप्रेस- सोमाथाने में रोका गया
- 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस-सोमाथाने में रोका गया