प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नांदेड़ में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार बनती है, वह राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में उनकी सरकार की ज्यादातर योजनाओं का केंद्र नारी शक्ति रही है। मोदी ने महा विकास अघाड़ी को भी निशाना बनाते हुए अपने सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने की बात कही।
#WATCH | Nanded, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says "…In the last 10 years, women empowerment has been at the centre of most of the schemes of our government. In the family which is getting a house under the Pradhan Mantri Awas Yojana, in the house where a new… pic.twitter.com/v2WdqIkZIi
— ANI (@ANI) November 9, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार की योजनाएं विशेष रूप से महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए घर मिलने से, शौचालय बनने से, और घरों में पहली बार पानी और बिजली का कनेक्शन पहुंचने से महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है। इसके अलावा, रसोई में गैस सिलेंडर की सुविधा मिलने से महिलाओं का जीवन और भी सरल हुआ है। मोदी ने कहा कि यह बदलाव महिलाओं के सशक्तिकरण का एक प्रमुख हिस्सा है, जिससे उनका स्वास्थ्य, समय और श्रम की बचत हो रही है।
#WATCH | Nanded, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says "…In 'farziwada', Congress has broken its own record. The 'Laal Kitab' of the Constitution which the Congress party was flaunting and distributing contained 'nothing'. It was an empty book. This is nothing but a… pic.twitter.com/M21ULA6qzC
— ANI (@ANI) November 9, 2024
बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान के नाम पर “लाल किताब” बंटवा रही है, जिसमें कुछ भी नहीं लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को कमजोर करना चाहती है और अपनी एक अलग विचारधारा वाला संविधान चलाना चाहती है। पीएम ने इसे कांग्रेस की “संविधान को खत्म करने की पुरानी सोच” बताया।
ओबीसी समुदाय के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह सहन नहीं हो रहा है कि देश में एक ओबीसी प्रधानमंत्री है, जो सबको साथ लेकर चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ओबीसी की पहचान को तोड़कर अलग-अलग जातियों में बांटने का प्रयास कर रही है, ताकि ओबीसी समुदाय कमजोर हो जाए। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का एक पुराना खेल है, जिससे समाज में विभाजन पैदा हो सके और उसे राजनीतिक लाभ मिले।
#WATCH | Nanded, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says "…Congress cannot tolerate the fact that for the last 10 years, there is an OBC Prime Minister in the country and he is taking everyone along with him. Therefore, Congress is playing the game of eliminating the… pic.twitter.com/kjw0YPoXmw
— ANI (@ANI) November 9, 2024
यही कोशिश नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक सबने की थी। अब वही काम, वही चालबाजों करके कांग्रेस के शहजादे देश की जनता की आंख में धूल झोंक रहे हैं। इसलिए मैं देशवासियों को कहता हूं कि समाज को तोड़ने वाली इनकी प्रवर्तियों से सावधान रहना है। हम एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे।
आर्टिकल 370 के बहाने कांग्रेस को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब के संविधान के साथ सबसे पहला विश्वासघात कश्मीर में किया था। पूरे देश ने बाबा साहब के संविधान को स्वीकार किया। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आर्टिकल 370 के जरिए कश्मीर में अलग विधान चलाया। कश्मीर में हमारे तिरंगे की जगह अलग झंडा चलाया। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के दलितों को उनके कोई अधिकार नहीं दिए। कश्मीर इतने दशकों तक आतंकवाद की आग में जलता रहा, वहां अलगाववाद फलता-फूलता रहा। देश को पता भी नहीं चलने दिया कि इस देश में 75 साल तक 2 संविधान चले।
#WATCH | Nanded, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says "…We love Jammu and Kashmir, they love Article 370. Since Article 370 was removed from Jammu and Kashmir, terrorism has been curbed there. Was the tricolour hoisted in Lal Chowk or not? Did people celebrate Diwali… pic.twitter.com/YeQS9vTww3
— ANI (@ANI) November 9, 2024