कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात के बाद चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया है. अशोक चव्हाण के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकले हैं. चव्हाण महाराष्ट्र के बड़े मराठा कांग्रेस नेता हैं और वह मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. बतौर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का पहला कार्यकाल दिसंबर, 2008 से नवंबर, 2009 के बीच रहा. वहीं चव्हाण दूसरे कार्यकाल में नवंबर 2009 से लेकर नवंबर 2010 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे.
लोकसभा चुनाव से पहले अशोक चव्हाण जैसे दिग्गज कांग्रेसी का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका कहा जा रहा है. चव्हाण से पहले मुंबई कांग्रेस के बड़े नेता और गांधी परिवार के करीबी मिलिंद देवड़ा भी इस्तीफा दे चुके हैं. पार्टी हाल ही में हुए बाबा सिद्दीकी के इस्तीफे से भी अब तक उबर ही रही थी तब तक एक और बड़े नेता के इस्तीफे ने पार्टी की महाराष्ट्र में मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
नाना पटोल दिल्ली रवाना
अशोक चव्हाण के पिता भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं. चव्हाण के पिता शंकर राव चव्हाण दिग्गज नेता रहें और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया. नांदेड़ से अशोक चव्हाण 2014 से लेकर 2019 के बीच लोकसभा सांसद भी रहें. अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के खेमे में चिंता की लकीरे हैं. खबरें हैं कि महाराष्ट्र कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष नाना पटोले दिल्ली रवाना हो गए हैं.
1 महीने में 3 कांग्रेस नेताओं का इस्तीफा
देखा जाए तो कांग्रेस के लिए ये बहुत ही बड़ा झटका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी ने भी हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा भी कांग्रेस पार्टी से अलग होकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं. इन दोनों नेताओं के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हान ने भी इस्तीफा दे दिया है.
“आगे-आगे देखिए होता है क्या…”
इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा, “मैंने मीडिया से अशोक चव्हाण के बारे में सुना. लेकिन मैं अभी केवल यही कह सकता हूं कि कांग्रेस के कई अच्छे नेता भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, जो नेता जनता से जुड़े हैं वे कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि कुछ बड़े चेहरे कांग्रेस में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम ने कहा- आगे-आगे देखिए होता है क्या.
राहुल नार्वेकर को सौंप दिया अपना इस्तीफा
महाराष्ट्र | कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अशोक चव्हाण ने कहा, "मैंने 85-भोकर विधानसभा क्षेत्र से विधान सभा सदस्य (MLA) के रूप में अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंप दिया है।" pic.twitter.com/u63P4K4BT9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अशोक चव्हाण ने कहा, “मैंने 85-भोकर विधानसभा क्षेत्र से विधान सभा सदस्य (MLA) के रूप में अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंप दिया है।”