रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मेहमानों को कार्ड भेजे जा रहे हैं और खास मेहमानों को तो खुद मुकेश अंबानी निमंत्रण देने जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार (26 जुलाई) को मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और अपने बेटे की शादी का निमंत्रण दिया.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई में शादी हो रही है. इस शादी में बॉलीवुड हस्तियों से लेकर राजनीतिक गलियारों के बड़े चेहरे भी शामिल होने वाले हैं. मुकेश अंबानी के साथ-साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अंबानी परिवार के लोगों को सीएम के साथ देखा जा सकता है. राधिका के हाथ में भगवान गणेश की एक मूर्ति भी नजर आ रही है.
#WATCH | Mumbai: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani along with his son Anant Ambani and Radhika Merchant met Maharashtra CM Eknath Shinde and extended the invitation for the wedding of Anant Ambani and Radhika Merchant, scheduled on July 12. pic.twitter.com/BpG0WVBjy3
— ANI (@ANI) June 26, 2024
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण एनसीपी (शरद गुट) चीफ शरद पवार को भी दिया है. उन्होंने पवार के घर सिल्वर ओक पहुंचकर उन्हें निमंत्रण दिया.
नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा
इससे पहले, रिलायंस फाउंडेशन की की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने सोमवार को वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की थी. उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का निमंत्रण भगवान शिव के चरणों में भी चढ़ाया.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नीता अंबानी ने कहा था, “अभी तो भोलेनाथ के दर्शन करने जा रही हूं और उसके बाद गंगा आरती करने जा रही हूं. मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. आज निमंत्रण पत्र लेकर आई हूं मेरे अनमंत और राधिका की शादी का तो बस भगवान के चरणों में ये आज चढ़ा रही हूं.”