पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के वर्धा में पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के तहत प्रगति के एक वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया गया। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र और ऋण जारी किया गया। इस योजना के तहत कारीगरों को दिए जाने वाले ठोस समर्थन के प्रतीक के रूप में वह 18 ट्रेडों के तहत 18 लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा के तहत ऋण भी वितरित किया गया। समाज में उनकी विरासत और उनके स्थायी योगदान के सम्मान के रूप में वह पीएम विश्वकर्मा के तहत प्रगति के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समर्पित एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends the National ‘PM Vishwakarma’ programme, marking one year of progress under PM Vishwakarma Yojana, in Wardha, Maharashtra
CM Eknath Shinde, Deputy CMs Devendra Fadnavis and Ajit Pawar are also present. pic.twitter.com/FiQBHdAWdp
— ANI (@ANI) September 20, 2024
पीएम मित्र पार्क की आधारशिला
इसके अलावा पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क की आधारशिला रखी। 1000 एकड़ में फैले इस पार्क का विकास महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) द्वारा राज्य कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में किया जा रहा है। भारत सरकार ने वस्त्र उद्योग के लिए 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी थी। पीएम मित्र पार्क भारत को वस्त्र विनिर्माण और निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाने के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह विश्व स्तरीय औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में मदद करेगा, जो प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) सहित बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करेगा और इस क्षेत्र में नवाचार और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करेगा।
#WATCH | Wardha, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of PM Mega Integrated Textile Regions and Apparel (PM MITRA) Park at Amravati, Maharashtra.
Prime Minister also launched the “Acharya Chanakya Skill Development Center” scheme of Government of… pic.twitter.com/Te2HHU4wLL
— ANI (@ANI) September 20, 2024
आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना का शुभारंभ
वहीं पीएम मोदी महाराष्ट्र सरकार की “आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र” योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 15 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राज्य भर के प्रसिद्ध कॉलेजों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के विभिन्न अवसरों तक पहुंच सकें। राज्य भर में लगभग 1,50,000 लोगों को हर साल कौशल विकास प्रशिक्षण मुफ्त मिलेगा।
#WATCH | Maharashtra: Addressing the National PM Vishwakarma programme in Wardha, PM Narendra Modi says, "…For decades in Maharashtra, the Congress and later the Maha Vikas Aghadi government, instead of making cotton the strength of the farmers of Maharashtra, pushed them into… pic.twitter.com/KTgxJS1dma
— ANI (@ANI) September 20, 2024
पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना का शुभारंभ
इसके अलावा पीएम मोदी ने “पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना” का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को शुरुआती चरण में सहायता दी जाएगी। योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत कुल प्रावधानों का 25 प्रतिशत पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा, जैसा कि सरकार द्वारा निर्दिष्ट किया गया है। इससे महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनने में मदद मिलेगी।
#WATCH | Maharashtra: Addressing the National PM Vishwakarma programme in Wardha, PM Narendra Modi says, "…So far, modern equipment has also been provided to more than 6.5 lakh Vishwakarma Bandhus. This has improved the quality of their products. Their productivity has… pic.twitter.com/TDfUqWTCHj
— ANI (@ANI) September 20, 2024
कांग्रेस पर साधा निशाना
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ‘‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह’’ और शहरी नक्सली चला रहे हैं। मोदी ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के एक साल पूरे होने पर महाराष्ट्र के वर्धा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज आप जिस कांग्रेस को देखते हैं, यह वह पार्टी नहीं है जिसके साथ महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्ति जुड़े थे।’’ मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस में नफरत का भूत घुस गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा अंतिम सांस ले चुकी है।’’ मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा विदेश में दिए भाषणों के ‘‘भारत विरोधी एजेंडे’’ पर भी बात की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह बात की। गांधी आरक्षण प्रणाली पर अमेरिका में अपनी टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना का सामना कर रहे हैं।
#WATCH | Wardha, Maharashtra: PM Narendra Modi says, "…Congress means lies, deception and dishonesty. They had promised to waive off the loans of farmers in Telangana but now the farmers are wandering around to get their loans waived off. Today it is not the same old Congress.… pic.twitter.com/khwY5UnPtl
— ANI (@ANI) September 20, 2024