प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को मुंबई का दौरा करेंगे, इस दौरान पीएम मोदी मुंबई को करोड़ों की सौगात की देंगे, साथ ही टनल का उद्घाटन करेंगे. पीएम लोकमान्य तिलक और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर नए प्लेटफार्मों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही सड़क, रेलवे और पोर्ट सेक्टर सहित ₹29,400 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ पीएम मोदी 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे.
मुंबई दौरे के दौरान, पीएम मोदी सबसे पहले NESCO Exhibition Centre पहुंचेंगे, जहां वो हजारों करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद पीएम मोदी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में INC सचिवालय का दौरा करेंगे.
Prime Minister Shri @narendramodi’s public programmes in Mumbai on 13th July, 2024.
Watch Live:
📺https://t.co/OaPd6HQTAv
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/YvWP8KOD42
— BJP (@BJP4India) July 12, 2024
पीएम का शेड्यूल
पीएम नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को शाम 5:30 बजे गोरेगांव के NESCO प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे, जहां वह मुंबई में परिवहन कनेक्टिविटी से संबंधित परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री रेलवे, सड़क और पोर्ट सेक्टर से संबंधित परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.
जिसके बाद पीएम मोदी नए आईएनएस टावर्स का उद्घाटन करने के लिए शाम 7 बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारतीय समाचार सेवा (आईएनएस) सचिवालय का दौरा करेंगे. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान कई बड़े परोजेक्टस को गति देंगे. इस दौरान पीएम ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसकी कीमत 16,600 करोड़ रुपये है. इस सुरंग की वजह से यात्रा करने में करीब 1 घंटे का समय बचेगा.
PM Narendra Modi to visit Mumbai, Maharashtra today. The PM will reach NESCO Exhibition Centre, Goregaon, Mumbai, where he will launch, dedicate to the nation and lay the foundation stone for multiple projects related to the road, railways and ports sector worth more than Rs… pic.twitter.com/Hbk78k8XO2
— ANI (@ANI) July 13, 2024
प्रशिक्षण योजना भी करेंगे लॉन्च
मोदी गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे, जिसकी कीमत 6,300 करोड़ रुपये से अधिक है. यह गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ेगी. इस परोजेक्ट के चलते यात्रा का समय मौजूदा 75 मिनट से घटकर 25 मिनट हो जाएगा.
नवी मुंबई में कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग परियोजना और गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल की भी शुरुआत करेंगे. साथ ही ₹5,600 करोड़ की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना भी लॉन्च करेंगे, जिसका मकसद युवा बेरोजगारी से निपटना और 18 से 30 वर्ष की आयु के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है.