राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक गुरुवार (14 सितंबर) को महाराष्ट्र के पुणे में शुरू हुई। इस सम्मेलन में आरएसएस से जुड़े 36 संगठनों के 267 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में वर्तमान सामाजिक और राष्ट्रीय स्थितियों को लेकर चर्चा की जाएगी।
संघ के ये संगठन लेंगे भाग
आरएसएस की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, बैठक में भाग लेने वालों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, संस्कृत भारती और भारतीय मजदूर संघ जैसे संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
#WATCH | Maharashtra | Visuals from 3-day RSS All India Coordination Meet in Pune, attended by BJP national president JP Nadda, RSS chief Mohan Bhagwat and others.
(Source: RSS PRO) pic.twitter.com/9J2LpzDXoP
— ANI (@ANI) September 14, 2023
इन विषयों पर होगी चर्चा
प्रेस रिलीज आगे में कहा गया है कि बैठक में वर्तमान सामाजिक और राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, राष्ट्र सेवा और अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
वहीं, मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबले ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बैठक का उद्घाटन किया।