सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को महाराष्ट्र सरकार ने ‘स्माइल एंबेसडर’ बनाया है। वे स्वच्छ मुख अभियान को प्रमोट करेंगे। इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार और दिग्गज क्रिकेटर के बीच मंगलवार (30 मई 2023) को समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ। इस दौरान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
सचिन तेंदुलकर अगले 5 वर्षों के लिए इस अभियान के लिए ‘स्माइल एंबेसडर’ रहेंगे। उन्होंने लोगों से गुटखा और तंबाकू जैसी चीजों से दूर रहने की अपील की है। उनका मानना है कि स्वच्छ मुख अभियान दूर-दूर तक फैलेगा और इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
एमओयू साइन होने से पहले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने मीडियाकर्मियों से कहा, “चिकित्सा शिक्षा विभाग के माध्यम से ‘ओरल हेल्थ मिशन’ के तहत स्वच्छ मुख अभियान चलाया जाता है। इस मिशन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सचिन तेंदुलकर ने अपनी स्वीकृति दी है। अगले 5 वर्षों के लिए सचिन तेंदुलकर ब्रांड एंबेसडर के रूप में ओरल हेल्थ मिशन को प्रमोट करेंगे। आज जब कई बड़े सेलिब्रिटीज कैंसर पैदा करने वाले तंबाकू, गुटखा और सुपारी का प्रचार कर रहे हैं, सचिन कभी भी ऐसे किसी विज्ञापन में नहीं दिखते। उन्होंने युवाओं में जागरूकता पैदा करने का यह अहम फैसला लिया है।”
स्वच्छ मुख अभियान (SMA) इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) का एक राष्ट्रीय अभियान है, जो भारतीयों को ओरल हेल्थ और ओरल स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करता है। यह अभियान न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे भारत में लागू किया जाएगा। दरअसल, पिछले कुछ समय से प्रदेश में मुँह के रोग काफी बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार ने नेशनल ओरल हेल्थ कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को लागू करने के लिए ‘महाराष्ट्र मौखिक स्वास्थ्य अभियान’ यानी ‘स्वच्छ मुख अभियान’ लागू करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि यह अभियान राज्य सरकार की ओर से जनवरी 2023 से शुरू किया गया है। शिविर के माध्यम से समाज में ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाया जा रहा है।