मुंबई में भारी बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति सामने आ सकती है. देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश के चलते ग्रीन अर्लट भी जारी किया गया. बता दें कि भारी बारिश की वजह से गोवा में भी परिस्थितियां बिगड़ती जा रही हैं.
#WATCH | Maharashtra | Several parts of Thane face acute waterlogging due to heavy rainfall, railway tracks inundated. Visuals from Thane Railway Station and the area around it. pic.twitter.com/QZf4gEJMdE
— ANI (@ANI) June 28, 2023
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि गुरुवार तक बारिश की संभावनाएं जस की तस बनी हुई हैं. अगले 24 घंटे के लिए बारिश की स्थिति को देखते हुए राज्य भर में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने 1 जुलाई तक का मछुआरों को तट के किनारे न रहने को कहा है. खासकर महाराष्ट्र और गोवा के मछुआरे 1 जुलाई तक समुद्री तटों पर न जाए.