पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के कलंक वाले बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर हमारे पूर्व मित्र और आज के राजनीतिक विरोधी उद्धव ठाकरे, इनकी सोच पर और उनके व्यवहार पर मुझे तरस आता है. मुझे लगता है कि उन्हें सैक्रेटिस्ट (मनोचिकित्सक) की जरूरत है. शायद इस परिस्थिति के कारण उनके सोच के ऊपर बहुत विपरित असर पड़ेगा. ऐसी मानसिकता में कोई व्यक्ति इस तरह की बातें बोलता है तो उस पर रिएक्शन नहीं दी जाती. इसमें उसके ऊपर कोई रिएक्शन नहीं दूंगा.
इस बीच मंगलवार (11 जुलाई) को नागपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग की.वेरायटी चौक पर प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख के खिलाफ जमकर नारे लगाए.बीजेपी की नागपुर इकाई के प्रमुख प्रणील दत्के ने कहा कि उद्धव ने न सिर्फ उनके वरिष्ठ नेता फडणवीस का अपमान किया है, बल्कि शहर के लोगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है.
#WATCH Mumbai: Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis, says "I think my old friend and today's political rival Uddhav Thackeray needs a psychiatrist…," pic.twitter.com/9OJkJvwsZn
— ANI (@ANI) July 11, 2023
डिप्टी सीएम फडणवीस के गृह नगर नागपुर में शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा था, “बीजेपी नेता (फडणवीस) नागपुर पर एक ‘कलंक’ हैं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया.”