महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे का बेहद आपत्तिजनक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं। उनके इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है। वहीं राम जन्मभूमि अयोध्या के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का भी बयान आया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के बयान को बचकाना बताया है। आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होना…उद्धव ठाकरे द्वारा ऐसी कल्पना करना बिल्कुल गलत, बचकाना और नासमझी है। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए। बाल ठाकरे की राम मंदिर के लिए जो भावना थी उसके विपरीत भावना उद्धव ठाकरे की हो गई है क्योंकि वे कांग्रेस के साथ चले गए हैं, वे अब कांग्रेस वाली भाषा बोलने लगे हैं।
#WATCH ऐसा कुछ नहीं होना…उद्धव ठाकरे द्वारा ऐसी कल्पना करना बिल्कुल गलत, बचकाना और नासमझी है। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए। बाल ठाकरे की राम मंदिर के लिए जो भावना थी उसके विपरीत भावना उद्धव ठाकरे की हो गई है क्योंकि वे कांग्रेस के साथ चले गए हैं, वे अब कांग्रेस वाली भाषा बोलने… https://t.co/v3xnJrcd5S pic.twitter.com/z66yfXrixW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2023
आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि यह भगवान राम का कार्य है। यहां कुछ नहीं होगा। जब भगवान का ही कार्य है उनकी प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न होगा। कोई परिंदा पर भी नहीं मार सकता, ऐसी व्यवस्था की गई है। उद्धव ठाकरे को इस तरह नहीं कहना चाहिए। बाल ठाकरे ने मंदिर के लिए बहुत योगदान दिया है। बहुत ही सुंदर तरीके से मंदिर का उद्घाटन होगा।