प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस शासित कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण देने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण क्यों? पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, आरक्षण नहीं छिनने देंगे. उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति को हड़पने की साजिश रच रही है. पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर तीखा कटाक्ष किया.
#WATCH | Addressing a public meeting in Maharashtra's Nandurbar, PM Narendra Modi says, "Congress knows that they can't compete with Modi on development and hence they have opened a 'factory' of lies in this election… Regarding reservation, Congress' condition is like 'chor… pic.twitter.com/9bT6oiwXHY
— ANI (@ANI) May 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस शासित कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण की बात को सामने रखा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में पूछा कि कांग्रेस में धर्म आधारित आरक्षण क्यों? पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति हड़पने की साजिश में है. साथ ही कहा कि वह जब तक जिंदा है, आरक्षण के अधिकार को कोई छीन नहीं सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक तरफ कांग्रेस कहती है कि मोदी आपकी कब्र खुदेगी. एक तरफ नकली शिवसेना मुझे गाड़ने की बात करती है. मैंने बालासाहब ठाकरे को बहुत करीब से देखा है. ये लोग जीते जी भी मोदी को जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे.’
ये नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं।
एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है – मोदी तेरी कब्र खुदेगी…
दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है।
मुझे गाली देते हुए भी ये लोग तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi… pic.twitter.com/nwfK7rHtvu
— BJP (@BJP4India) May 10, 2024
‘शाहजादे के अंकल की रंगभेदी टिप्पणी’
पीएम मोदी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सैम पित्रोदा की टिप्पणी का हवाला देते हुए पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘शहजादे के अंकल ने रंगभेदी टिपण्णी की है. शहजादे के गुरु ने अमरीका से कहा है कि राम मंदिर का रामनवमी उत्सव आइडिया ऑफ़ इंडिया के खिलाफ है. मोदी मंदिर जाते तो भी इनके पेट में चूहे दौड़ते हैं. क्या मंदिर जाना देशद्रोह है? भारत का अस्तिस्त्व भी राम से है और प्रेरणा पुंज भी राम हैं.’ बता दें कि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा था कि पूरब के लोग चाइनीज जैसे और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं.