मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और कुकी उग्रवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस गोलीबारी में कम से कम 11 संदिग्ध कुकी उग्रवादी मारे गए। उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर हमला किया, जिसमें कई राउंड फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और कुछ उग्रवादियों को ढेर किया।
हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान भी घायल हो गए। इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। यह घटना असम की सीमा से सटे क्षेत्र में हुई, जो मणिपुर में चल रहे कुकी उग्रवाद के बढ़ते मामलों को दर्शाती है।
पुलिस स्टेशन पर दो ओर से किया हमला
मणिपुर के जिरीबाम जिले में पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 11 संदिग्ध कुकी उग्रवादियों को मार गिराया। हमलावरों ने पुलिस स्टेशन के दोनों ओर से बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसके बाद सीआरपीएफ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
11 suspected militants killed in an encounter with CRPF in Jiribam area of Manipur. A CRPF personnel is also critically injured in the encounter: Sources pic.twitter.com/mDoJu2VA3y
— ANI (@ANI) November 11, 2024
इस हमले के दौरान पुलिस स्टेशन के पास स्थित विस्थापितों के राहत शिविर को भी निशाना बनाए जाने का खतरा था। सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों का उद्देश्य इस शिविर को भी निशाना बनाना था, लेकिन सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिविर को सुरक्षित किया।
गौरतलब है कि बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन को हाल के महीनों में कई बार उग्रवादियों द्वारा निशाना बनाया जा चुका है, और यह हमला इस क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंता बढ़ा रहा है।
उग्रवादियों ने घरों में भी लगाई आग
उग्रवादियों ने बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले जकुराधोर में तीन से चार घरों में आग भी लगा दी. जकुराधोर, पुलिस स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. इस पुलिस स्टेशन पर सीआरपीएफ, असम राइफल्स और राज्य बलों की तैनाती की गई है.