मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता की जांच को अब सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है. एजेंसी ने इस मामले में आज, शनिवार को एक एफआईआर दर्ज की. राज्य के कांगपोकपी जिले में कूकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का मामला सामने आया था. राज्य में हिंसा शुरू होने के अगले दिन 4 मई को ही यह घटना घटी थी. विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता भी आज से दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर हैं. वे उस जगह का भी दौरा करेंगे, जहां महिलाओं का शोषण किया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने वायरल वीडियो पर 20 जुलाई को स्वत: संज्ञान लिया था. कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि बताएं कि अबतक इस घिनौने अपराध के अपराधियों के खिलाफ क्या कदम उठाए गए. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सख्त अल्फाज में कहा था कि “हम सरकार को थोड़ा वक्त देंगे, उसके बाद हम खुद इस मामले को देखेंगे.” केंद्र सरकार ने जवाब में कोर्ट को बताया कि मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया गया है. केंद्र ने कोर्ट से यह भी मांग की थी कि मामले की जांच राज्य से बाहर हो.
सीबीआई की स्पेशल टीम कर रही हिंसा की जांच
कांगपोकपी में तीन महिलाओं के साथ बर्बरता हुई थी. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराया गया और एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया था. सीबीआई ने अपनी प्रक्रिया के मुताबिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मणिपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को टेकओवर किया है. सीबीआई के पास मणिपुर हिंसा से जुड़े छह मामले पहले से हैं, जिसकी एजेंसी जांच कर रही है. राज्य में सीबीआई की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम काम कर रही है.
Manipur viral video: CBI registers case, launches probe
Read @ANI Story | https://t.co/lRzPOyjgQ9#Manipur #CBI pic.twitter.com/GxM7OK7Vn7
— ANI Digital (@ani_digital) July 29, 2023
वायरल वीडियो केस में 7 गिरफ्तारी
एसआईटी टीम में डीआईजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. सीबीआई की टीम में महिला अधिकारी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने छह मामलों में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. बताया जा रहा है कि एजेंसी मामलों की जांच को गुप्त रख रही है. वहीं वायरल वीडियो केस में गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट को राज्य सरकार के डेटा के आधार पर बताया है कि सात गिरफ्तारी हुई है, जो मणिपुर पुलिस ने की है. इस मामले में 14 आरोपियों को चिन्हित किया गया है. जिस आरोपी ने वीडियो बनाया था उसको गिरफ्तार किया जा चुका है.