मणिपुर हिंसा मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है, जहां पड़ोसी देश म्यांमार में एक महिला की हत्या के वीडियो को भारत का बता कर अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा रहा था। पड़ोसी देश म्यांमा में महिला की हत्या को मणिपुर की घटना के रूप से दिखाने संबंधी वीडियो प्रसारित करने के आरोपियों को आइपी एड्रेस की मदद से पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। मणिपुर पुलिस ने यह जानकारी दी। साइबर अपराध पुलिस थाने में इस ‘फर्जी खबर’ के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
depicted as a case of Manipur. Attempt is made to identify and arrest the accused persons for spreading false news with intent to disturb public tranquillity, incite riot, and create serious breach of law and order in the State.
2/2
— Manipur Police (@manipur_police) July 24, 2023
इस वीडियो में म्यांमा में हथियारबंद लोग एक महिला की हत्या करते दिख रहे हैं। पुलिस ने ट्वीट किया कि यह क्लिप दंगा भड़काने के लिए प्रसारित की जा रही है और फर्जी खबर फैलाने वालों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस के मुताबिक, फर्जी खबर फैलाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने बताया कि इस वीडियो में म्यांमा में हुई हत्या को मणिपुर की घटना के तौर पर दिखाया गया है। पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सार्वजनिक शांति भंग करने, दंगा भड़काने और राज्य में कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या पैदा करने के इरादे से झूठी खबरें फैलाने के आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’
FIR registered for spreading fake news:
On 24/07/2023, Cyber Crime Police Station (CCPS), Manipur registered a case in connection with the viral video of a woman being assaulted and killed by a mob including armed men (which happened in Myanmar), which has been falsely
1/2
— Manipur Police (@manipur_police) July 24, 2023